भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व सांसद आलोक संजर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक पी सी शर्मा के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
– Vishvas Kailash sarang (@VishvasSarang) 13 Jan 2022
मंत्री विश्वास सारंग ने इस बात की जानकारी ट्वीट्स के माध्यम से दी है मंत्री ने ट्वीट कर लिखा आज कार्बेट के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं,उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जाँच अवश्य करायें |
आज कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया,मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है
चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं,उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जाँच अवश्य करायें |— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) January 13, 2022
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी पॉजिटिव
कुछ दिनों पहले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटो में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।