/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IVF.jpg)
भोपाल। 74 बंगला में आज Vishvas Sarang चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया। मंत्री विश्वास सारंग मीडिया से बात करते हुए अलग अलग प्रश्नों का जबाब दिया। कोरोना केस पर मंत्री ने ​कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना के केस कम हो रहे, लेकिन नई पाबंदियों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों आईवीएफ यूनिट को लेकर उन्होंने कहा कि आईवीएफ को लेकर हमने फैसला लिया है।
प्रदेश के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही आईवीएफ यूनिट की शुरुआत की जाएंगी। दिग्विजय सिंह के यूपी प्रचार में जाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ​कहा कि दिग्विजय सिंह क्यों जा रहे हैं पता नहीं, जबकि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है। जहां पड़ते हैं ऐसे व्यक्तियों के पैर, वहां होता है बंटाधार। कांग्रेस के चन्नी को पंजाब का सीएम घोषित करने पर मंत्री ने ​कहा,
अब यह तय हो गया कि नवजोत सिंह सिद्दू टीम में 11 खिलाड़ी के रूप में भी नहीं है।
[video width="608" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/IVF.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें