CG News: छत्तीसगढ़ की सबसे ज्यादा चर्चित महादेव सट्टा एप मामला में एक नया मोड़ आया है, जहाँ सरकार ने महादेव ऐप मामले को सीबीआई को सौंपा दिया है.
बता दें की महादेव सट्टा एप को लेकर कुल 70 केस दर्ज हैं. इन सारे प्रकरण सीबीआई को सौंपा गया है. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसकी जानकारी डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें
इस मामले में राज्य पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य को भी आरोपियों में नामित किया है. बता दें की CBI, छत्तीसगढ़ पुलिस की 4 मार्च की FIR के आधार पर ‘जल्द ही’ मामला दर्ज करने वाली है.
इस मामले में छत्तिसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आरोपी नामित किया गया है. भूपेश के अलावा इस एप्लिकेशन के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को भी आरोपी नामित किया गया है.
अब तक ईडी ने 11 लोगों को किया है गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने महादेव ऐप मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी के आरोपों के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है।
ईओडब्ल्यू ने जुलाई में अपना आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि महादेव ऐप सेवा अभी भी चालू है, लेकिन महादेव ऐप के प्रमोटरों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित अपनी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई रोकने के लिए विभिन्न पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों से संरक्षण प्राप्त किया है। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि सीबीआई राज्य पुलिस की चार्जशीट का भी विश्लेषण करेगी।
4 मार्च को बघेल के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया था जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इस साल 8 और 30 जनवरी को अपने निष्कर्षों के आधार पर दो रेफरेंस भेजे थे, जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता की ओर इशारा किया गया था, जो “प्रोटेक्शन मनी” के बदले महादेव ऐप की अवैध गतिविधियों की अनुमति दे रहे थे।
ईडी ने पिछले साल नवंबर में आरोप लगाया था कि चंद्राकर और उप्पल ने पूर्व मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। दोनों आरोपी वर्तमान में यूएई में हिरासत में हैं और विदेश मंत्रालय (एमईए) के माध्यम से उनके प्रत्यर्पण के अनुरोध पहले ही भेजे जा चुके हैं। इस मामले में ईडी ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है महादेव सट्टा ऐप ?
महादेव सट्टा ऐप सट्टे के लिए बनाया गया है. इस पर यूजर पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम नाम के लाइव गेम खेलते हैं. ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और चुनाव जैसे खेलों में भी अवैध सट्टा लगाया जाता है. अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए ऐप का जाल तेजी से फैला. सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए.
ये भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में कल के बाद होगी भारी बारिश, इन दो संभाग में गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली