Advertisment

CG News: मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, साय सरकार ने किसानों को दिया धान का बकाया बोनस

CG News: CG सरकार ने मोदी की गारंटी का तीसरा वादा सुशासन दिवस के मौके पर पूरा किया। सीएम श्री विष्णु देव साय ने आज अभनपुर के...

author-image
Bansal News
CG News: मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, साय सरकार ने किसानों को दिया धान का बकाया बोनस

CG News: CG सरकार ने मोदी की गारंटी का तीसरा वादा सुशासन दिवस के मौके पर पूरा किया। सीएम श्री विष्णु देव साय ने आज अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में आयोजित राज्य स्तरीय प्रोग्राम में प्रदेश के किसानों के खाते में धान के बोनस की राशि ट्रांसफर की।

Advertisment

3 हजार 716 करोड़ रूपए किये ट्रांसफर

12 लाख से ज्यादा किसानों को 2 साल के धान के बकाया बोनस के रूप में 3 हजार 716 करोड़ रूपए की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर खातों में राशि ट्रांसफर की। इस राशि से 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर धान खरीदी की तारीख बढाई जाएगी।

किसान ने की सीएम से बात

इस बीच बालोद के तमोरा से किसान विशेसर राम साहू ने ऑनलाइन मुख्यमंत्री से बात की। बिशेसर राम साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें 89 हजार 640 रुपए धान का बोनस मिला।

Advertisment

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1739292382980722741?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Eembeddedtimeline%7Ctwterm%5Escreen-name%3Achhattisgarhcmo%7Ctwcon%5Es1

राम साहू ने आगे कहा कि, “आपकी सरकार की योजना बहुत अच्छी है, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें बोनस मिलेगा, लेकिन आज बहुत खुशी हो रही है।”

सीएम ने की और भी घोषणाएँ

इसके बाद सीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी है, हम हर वादा पूरा करेंगे। आने वाले 5 साल में हर वादा पूरा होगा। हमने वादा किया है कि जो विवाहित महिलाएं हैं उनके खाते में हर महीना हजार रुपए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत देंगे।

Advertisment

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैसकार्ड वाले परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने का भी काम करेंगे। जिनके पास भूमि नहीं है, उन कृषि मजदूरों को एक साल में दस हजार रुपए देने का काम करेंगे। अलग-अलग विभागों के एक लाख खाली पदों को पूरी पारदर्शिता के साथ भरेंगे।

ये भी पढ़ें: 

CG news bjp vishnu deo sai cg new scheme kisano ko bonus kisano ko dhan ka bakaay bonus modi ki guarantee modi ki teesri guarantee poori
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें