Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट के देश में कई सुपरमार्केट है। सुपर मार्केट कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी की तैयारी बाजार से आठ हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। निवेशकों को 11 दिसंबर से इसमें निवेश का मौका मिलेगा।
कब खुलेगा विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ?
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा। 13 दिसंबर तक निवेशकों के पास इन्वेस्टमेंट का अवसर होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 74-78 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा। इससे कंपनी को आय का हिस्सा प्राप्त नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी योजना: बुढ़ापे पर ये सरकारी स्कीम देगी 50,000 रुपए से ज्यादा पेंशन, जानें डिटेल
एक लॉट में मिलेंगे 190 शेयर
बोलीदाता 190 शेयरों के एक लॉट पर बोली लगा सकते हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स न्यूनतम 14,820 रुपये निवेश करना होगा। 102.5 करोड़ शेयरों में से 50 फीसदी संस्थागत शेयरधारकों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। 15 फीसदी गैर-संस्थागत शेयरधारकों के लिए आरक्षित है। बाकि 35 फीसदी शेयर खुदरा शेयरधारकों के लिए रिजर्व रहेंगे।
वित्तीय वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर इनकम के आधार पर विशाल मेगा मार्ट के लिए आय का अनुपात 77.23 गुना होगा। कंपनी का आईपीओ हुंडई मोटर्स इंडिया (27,000 करोड़), स्विगी (11,000 करोड़) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (10,000 करोड़) के बाद सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
यह भी पढ़ें: 1299 में लॉन्च हुए Lava Probuds T24 Earbuds, इस से कम रेंज में मिलेंगे और कमाल के बड्स
नए शेयर जारी नहीं करेगी विशाल मेगा मार्ट
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इस इश्यू के तहत सुपरमार्केट चेन नए शेयर जारी नहीं करेगी। कंपनी का प्रमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी अपने शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेगा। एसएसएलएलपी के पास विशाल मेगा मार्ट की 96.46% हिस्सेदारी है। कंपनी ने जुलाई में सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे। 25 सितंबर को आईपीओ के लिए मंजूरी मिली।
देश में विशाल मेगा मार्ट के 645 स्टोर
विशाल मेगा मार्ट सुपर बाजार सेक्टर में बड़ा नाम है। इसके स्टोर्स में कपड़े, ग्रॉसरी और अन्य जरूरी सामान मिलते है। कंपनी के देश में 30 सितंबर 2024 तक 645 स्टोर्स हैं।