नई दिल्ली।Pakistan Hindu Pilgrim पाकिस्तान उच्चायोग ने सोमवार को कहा कि उसने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारत के 62 हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं।
हर साल भारत आते है तीर्थयात्री
धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान की यात्रा करते हैं। पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत आते हैं।
मंदिर की यात्रा के लिए दिए वीजा
पाकिस्तान मिशन ने एक बयान में कहा, ”नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 19 से 25 दिसंबर तक पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 62 वीजा जारी किए हैं।”श्री कटास राज मंदिर को किला कटास भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
MP News: 87 करोड़ के गेहूं घोटाले मामले में कोर्ट ने बीजेपी नेता समेत 11 आरोपियों को सुनाई सजा
Delhi News: कांग्रेस के डोनेट फॉर देश अभियान का डोमने बीजेपी ने खरीदा, सर्च पर खुल रहा BJP का पेज
Pakistan Hindu Pilgrim, Pakistan High Commission, Shri Katas Raj Temple, Big News