/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-18-at-1.18.44-AM.jpeg)
MP News: मध्यप्रदेश भी पिछले दस दिन भगवान गणेश की उपासना में लीन रहा। लोगों ने पूरे भक्ति-भाव से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की और पूजा-अर्चनाकर अनंत चतुर्दशी यानी मंगलवार को उनका विसर्जन किया। राजधानी भोपाल में भी लोगों ने आज गणेश प्रतिमाओं का पूरे श्रद्धाभाव से विसर्जन किया। आइए तस्वीरों से गणेश उत्सव समारोह की कहानी बयां करते हैं-
देखें, गणेश विसर्जन की तस्वीरें-
भोपाल में शाहपुरा लेक, छोटा तालाब, हथाईखेड़ा डैम, भदभदा लेक में विसर्जन के लिए बनाए गए स्थानों पर गणपति की मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
[caption id="attachment_664580" align="alignnone" width="608"]
भोपाल में रथनुमा वाहन से गणेश जी को विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालु।[/caption]
[caption id="attachment_664582" align="alignnone" width="623"]
भोपाल में गणेश प्रतिमाओं का कुछ इस तरह भी विसर्जन किया गया।[/caption]
[caption id="attachment_664584" align="alignnone" width="639"]
भोपाल में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करते श्रद्दालु।[/caption]
[caption id="attachment_664585" align="alignnone" width="645"]
भोपाल में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करते श्रद्दालु।[/caption]
[caption id="attachment_664587" align="alignnone" width="653"]
गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाते समय ये नजारा भी दिखाई दिया।[/caption]
[caption id="attachment_664588" align="alignnone" width="660"]
भोपाल में गणेश प्रतिमाओं को जेबीसी मशीन की सहायता से विसर्जित किया गया।[/caption]
[caption id="attachment_664589" align="alignnone" width="659"]
गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जातीं युवतियां विक्ट्री साइन दिखाती हुईं।[/caption]
[caption id="attachment_664590" align="alignnone" width="668"]
भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमा।[/caption]
[caption id="attachment_664591" align="alignnone" width="671"]
गणेश भगवान की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाता परिवार।[/caption]
( सभी तस्वीरें मोहम्मद औसाफ ने अपने कैमरे में कैद कीं )
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जबलपुर समेत 8 संभाग में बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें