Advertisment

Visakhapatnam Railway Station: भारतीय रेलवे में छाया रेलवे स्टेशन ! मिला 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट',जानें ये खबर

भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन (Visakhapatnam Railway Station)  का नाम छा गया है>

author-image
Bansal News
Visakhapatnam Railway Station: भारतीय रेलवे में छाया रेलवे स्टेशन ! मिला 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट',जानें ये खबर

Visakhapatnam Railway Station: भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन (Visakhapatnam Railway Station)  का नाम छा गया है जिसमें इस स्टेशन को शानदार प्रदर्शन के साथ इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा प्लेटिनम रेटिंग के साथ 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट मिला है।

Advertisment

जानें कैसे दी गई रैटिंग

आपको बताते चलें कि, बताते चलें कि IGBC द्वारा दिए जाने वाली रेटिंग में प्लेटिनम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मानी जाती है जिसमें इस पहल को अपनाने से नेगेटिव पर्यावरणीय प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि, रेलवे स्टेशन को लेकर 24 जनवरी, 2023 को विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह में डीआरएम/वाल्टेयर अनूप सत्पथी ने आईजीबीसी विशाखापत्तनम चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. एस विजयकुमार से सर्टिफिकेट दिया गया है। विशाखापत्तनम ने पर्यावरण की 6 अलग-अलग कैटेगरी में 100 में से 82 अंक हासिल किए हैं।

Image

जानें किस स्तर पर स्टेशन को मिला सर्टिफिकेट

आपको बताते चलें कि, विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन ने दीर्घकालिक सुविधाओं, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ऊर्जा एवं जल दक्षता, स्मार्ट हरित पहल, नवाचार और विकास जैसी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है। जिस आधार पर स्टेशन को सर्टिफिकेट मिला है।

Indian Railways Visakhapatnam east coast railway Green Railway Station Certification IGBC Indian Green Building Council Visakhapatnam railway station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें