Advertisment

Visakhapatnam Andhra Pradesh New Capital: सीएम रेड्डी ने की बड़ी घोषणा ! अब आंध्रा की नई राजधानी होगी विशाखापट्टनम

आंध्रप्रदेश की नई राजधानी अब विशाखापट्टनम होगी। जी हां इसे लेकर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आज मंगलवार को घोषणा की है।

author-image
Bansal News
Visakhapatnam Andhra Pradesh New Capital: सीएम रेड्डी ने की बड़ी घोषणा ! अब आंध्रा की नई राजधानी होगी विशाखापट्टनम

Visakhapatnam Andhra Pradesh New Capital: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आंध्रप्रदेश की नई राजधानी अब विशाखापट्टनम होगी। जी हां इसे लेकर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आज मंगलवार को घोषणा की है।

Advertisment

सीएम रेड्डी ने कही बात

आपको बताते चले कि, इसे लेकर  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने  नई घोषणा करते हुए कहा कि,"मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूं जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है. मैं भी आने वाले महीनों में विशाखापट्टनम में शिफ्ट हो जाऊंगा." "हम 3 और 4 मार्च को विशाखापट्टनम में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं ... मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आया हूं." रेड्डी ने विदेशी और घरेलू निवेशकों से आग्रह किया कि वे हमारे पास आएं और देखें कि आंध्र प्रदेश राज्य में व्यापार करना कितना आसान है।

जानिए राजधानी बदलने से क्या होगा बदलाव

यहां पर बताया जा रहा है कि, राजधानी के बदलने को लेकर सीएम रेड्डी ने कहा कि, राज्य भर में कार्यकारी, विधायी और न्यायिक कार्यों की सीटों का वितरण, समान क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा. जबकि देश में इसकी कोई समानता नहीं है. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस (YSRC) पार्टी में उनके कट्टर समर्थक बताते हैं कि यह कई राजधानी शहरों के अनुभवों से प्रेरित है। 1956 में तत्कालीन मद्रास राज्य से आंध्र के अलग होने के बाद हाई कोर्ट को कुरनूल ले जाया जाएगा, जो कभी राजधानी हुआ करता था।

Advertisment
विशाखापट्टनम Jagan Mohan Reddy andhra pradesh news andhra pradesh capital andhra pradesh new capital ap capital ap capital news आंध्र प्रदेश नई राजधानी आंध्र प्रदेश राजधानी आंध्र प्रदेश समाचार एपी राजधानी एपी राजधानी समाचार जगन मोहन रेड्डी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें