/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Visa-Cancelled-UP-Rampur-Pak-Citizens-LTV-Long-Term-Visa-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- रामपुर में 36 पाक नागरिकों के एलटीवी रद्द
- ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत पाक नागरिकों की जांच तेज
- पाक खुफिया एजेंसी भारत में जुटा रही सूचनाएं
Pakistan Citizens Long Term Visa Cancellation: केंद्र सरकार ने ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत भारत में लंबे समय से लॉग टर्म वीजा (एलटीवी) पर रह रहे पाकिस्तान नागरिकों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। इसी कार्रवाई के तहत रामपुर में रह रहे 36 पाकिस्तानी नागरिकों के लॉग टर्म वीजा रद्द कर दिए गए हैं। अब इन सभी को दोबारा केंद्रीय गृह मंत्रालय के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
सूत्रों के मुताबिक, इन नागरिकों को फोन कॉल और नोटिस के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी गई है। रामपुर में कई परिवारों के रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं। कुछ ने अपनी बेटियों की शादी पाकिस्तान में की है, जबकि कुछ ने पाकिस्तान से विवाह कर अपनी पत्नियों को भारत लाकर बसाया है। ऐसे कई पाक नागरिक वर्षों से यहां एलटीवी पर रह रहे थे।
भारत सरकार के सख्त तेवर
हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई नई सख्तियां लागू की हैं। इसके तहत एलटीवी पर रह रहे पाक नागरिकों की मौजूदगी की फिर से जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में सभी पाक नागरिकों को नए सिरे से आवेदन करने को कहा गया है। खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि रामपुर में 36 पाकिस्तानी नागरिकों के एलटीवी अब शून्य माने जा रहे हैं।
क्या है लांग टर्म वीजा (एलटीवी)?
लॉग टर्म वीजा भारत सरकार द्वारा सीमित अवधि के लिए जारी किया जाने वाला वीजा है। ये विशेष परिस्थितियों में नागरिकता न होने के बावजूद व्यक्ति को भारत में रहने की अनुमति देता है। इसकी समय-सीमा पूरी होने से पहले वीजा बढ़वाने के लिए आवेदन करना होता है, अन्यथा वीजा धारक को भारत छोड़ना पड़ता है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की साजिश
ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान एक और गंभीर मामला सामने आया है। खुफिया इनपुट्स के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां भारत में सूचनाएं इकट्ठा करने के प्रयास में जुटी हैं। इस कड़ी में व्हाट्सऐप नंबर 7340921702 के माध्यम से भारतीय नागरिकों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। रामपुर के जिलाधिकारी ने लोगों से इस नंबर से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार का संवाद न करने की अपील की है।
रामपुर खुफिया इकाई के अधिकारी ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हरकत की जा रही है। पूर्व में भी भारतीय नागरिकों को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिशें होती रही हैं, खासकर महिलाओं के नाम से सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से।
Bird Flu Alert: लखनऊ चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी, अगले 7 दिन रहेगा बंद, CM बोले- ZOO सैनेटाइज किए जाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-Bird-Flu-alert-Gorakhpur-tigress-dead-zoo-close-7-days.webp)
राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) को 14 मई से 20 मई तक एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला गोरखपुर जू में बाघिन की H5 एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से हुई मौत के बाद एहतियातन लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें