Advertisment

Vi की धमाकेदार प्लान! एक रिचार्ज में 78 दिन का मजा, जानें कितने का होगा रिचार्ज

Vi की धमाकेदार प्लान! एक रिचार्ज में 78 दिन का मजा, जानें कितने का होगा रिचार्ज Vi's big bang plan! 78 days of fun in one recharge, know how much will be the recharge sm

author-image
Bansal News
Vi की धमाकेदार प्लान! एक रिचार्ज में 78 दिन का मजा, जानें कितने का होगा रिचार्ज

Vi Recharge Plan :भारत में 5G Service लॉन्च होने के बाद से ही जियो और एयरटेल धीरे-धीरे पूरे देश में 5जी सर्विस को बढ़ा रहे है। लेकिन 5G Service को चालू करने के लिए Vodafone Idea अभी प्रयास ही कर रहे है। अभी Vi ने ऑफिशियल 5G लॉन्च का कोई भी ऐलान नहीं किया है। Vi इस दौड़ में बने रहने के लिए अब तो नए प्रीपेड प्लान्स लेकर आया है। इसमें पहला प्लान जो दिया वह 289 रुपये का है और दूसरा 429 रुपये का है। दोनों प्लान्स अब Vi स्टोर और अधिकृत Vi रिटेल आउटलेट्स पर अब उपलब्ध है। आइए जानते हैं इन दो नए प्लान्स के बारे में कि इसमें क्या फायदा मिलने वाला है।

Advertisment

Vodafone-Idea की ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी के तहत इन दोनों प्लान को लॉन्च किया है। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। प्लान में 6GB तक हाईस्पीड डेटा, हजार SMS और 78 दिनों तक की वैलिडिटी दी जा रही है।

Vodafone-Idea Rs 289 Plan

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 48 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है वहीं प्लान में 4GB डेटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 600SMS भी मिलते है।

Vodafone-Idea Rs 429 Plan

इस प्लान में आपको 78 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग 6GB डेटा और हजार SMS मिलते हैं।

Advertisment
Vodafone vodafone idea plans vodafone new plans vi recharge plan new vodafone plans vi recharge plan 99 vi recharge plan only calling vodafone 149 plan details vodafone 299 plan details vodafone idea recharge vodafone prepaid plans vodafone recharge vodafone recharge plans
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें