Advertisment

Virtual Interview Tips: वर्चुअल इंटरव्यू की कुछ इस तरह करें तैयारी, इन 5 बातों का रखें ध्यान

Virtual Interview Tips: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही जॉब इंटरव्‍यू का प्रोसेस भी काफी बदल हुआ है। वर्जुअल इंटरव्‍यू की तैयारी कर सके.

author-image
Bansal news
Virtual Interview Tips: वर्चुअल इंटरव्यू की कुछ इस तरह करें तैयारी, इन 5 बातों का रखें ध्यान

Virtual Interview Tips: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही जॉब इंटरव्‍यू का प्रोसेस भी काफी बदल हुआ है। अब वर्चुअल इंटरव्यू का चलन बढ़ गया है।

Advertisment

अब वीडियो कॉल के जरिए एंप्लॉई का चयन किया जा रहा है. इस बदलाव ने उन लोगों के लिए समस्‍या खड़ी कर दी है, जिन्‍हें वर्चुअल इंटरव्यू प्रोसेस के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है.

अगर आपने भी अभी तक वर्चुअल इंटरव्यू नहीं दिया है और पहली बार इस तरह इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले मॉक इंटरव्यू दे लें. साथ ही यहां पर हम कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप वर्जुअल इंटरव्‍यू की तैयारी कर सकेंगे.

रोशनी का रखें विशेष ध्यान

वीडियो इंटरव्यू में पर्याप्त रोशनी का होना बेहद जरूरी है. तो आप इंटरव्यू के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां रोशनी पर्याप्त हो. इससे इंटरव्यू लेने वाले आपके चेहरे के हाव-भाव को साफ तौर पर देख सकेंगे.

Advertisment

अगर आपको पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पा रही है तो वीडियो इंटरव्यू वाली जगह पर टेबल लैंप जला लें

चेक करें कैमरा का फ्रेम

बैकग्राउंड और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के बाद अपने कैमरे का फ्रेम चेक कर लें. इंटरव्यू के वक्त आपके कैमरे के फ्रेम का सही होना बेहद जरूरी है.

फ्रेम को कुछ इस तरह से सेट करें कि आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरा दिखे.

इंटरव्यू से पहले बनाएं चेकलिस्ट

वर्चुअल इंटरव्यू शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले ही अपने इक्विपमेंट को टेस्ट करने और प्लेटफॉर्म को सीखने की कोशिश कर लें. क्‍योंकि कई बार इंटरव्‍यू के दौरान पता चलता है कि इंटरनेट नहीं चल रहा या कोई अन्‍य टेक्निकल इश्यूज सामने आ जाता है.

Advertisment

इसलिए इंटरव्यू शुरू होने से पहले अपने फोन या लैपटॉप की बैटरी, माइक्रोफोन और इंटरनेट कनेक्शन आदि ध्यान से चेक कर लें.

ड्रेसिंग सेंस पर ध्‍यान दें

इंटरव्‍यू के समय ड्रेसिंग सेंस का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाता है, लेकिन वीडियो इंटरव्‍यू के दौरान ज्‍यादातर लोग ड्रेसिंग सेंस का ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते हैं. अगर आपका इंटरव्यू आपके घर पर हो रहा तो इसका यह मतलब नहीं कि आप इस महत्वपूर्ण बिन्दु को नजरअंदाज कर दें.

आपके बैठने और कपड़े पहनने के तरीके से एक्सपर्ट आपके व्यक्तित्व का आकलन करते हैं.

Advertisment

इंटरव्यू से पहले करें तैयारी

इंटरव्यू से पहले इसकी तैयारी कर लेना बेहतर साबित होता है.

साथ ही अपना रिज्यूमे और दूसरे डॉक्युमेंट भी तैयार कर लें. इसके अलावा इंटरव्‍यू लेने वाली कंपनी के बारे में भी जानकारी हासिल करें.

यह भी पढ़ें

Success Story: लगातार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, खड़ी कर ली 500 करोड़ की कंपनी

CG News: तेजी से चल उसलापुर-सकरी फोरलेन का काम, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत

World Cup 2023: शाकिब हुए वर्ल्ड कप से बाहर, आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे, पिछले मैच में हुआ था बवाल

Don 3 Update: जंगली बिल्ली बनकर डॉन से लड़ेगी प्रियंका चोपड़ा, आई ये ताजा अपडेट यहां

Earthquake In Nepal: पिछले 72 घंटों में 450 से अधिक आफ्टर शॉक, 10 तेज झटके, वैज्ञानिकों ने चेताया अभी आते रहेंगे आफ्टर शॉक

Virtual Interview Tips, Interview Tips, Career Tips,Career Growth, वर्चुअल इंटरव्यू, 5 बातों

career tips interview tips Career Growth 5 बातों Virtual Interview Tips वर्चुअल इंटरव्यू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें