UK Virtual Rape Case: आज के समय में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी हमें तमाम सुविधाएं दे रही है. लेकिन कहीं न कहीं लोग इसका दुरूपयोग कर रहें हैं. हाल ही में ब्रिटेन में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ वर्चुअल रेप का मामला सामने आया है.
ब्रिटेन की इस नाबालिग लड़की के साथ डिजिटल तरीके से कई पुरुषों द्वारा सामूहिक रेप किया गया है.बता दें मेटावर्स पर गैंगरेप या डिजिटल रेप की यह पहली घटना है.
रेप विक्टिम जैसी ही सहना पड़ी प्रताड़ना
वर्चुअल रियलिटी वाले ऑनलाइन गेम रूम में किशोरी के वर्चुअल रूप के साथ गेम में मौजूद कई लोगों ने सामूहिक रेप किया.
बता दें इसमें किशोरी से हकीकत में रेप नहीं हुआ है. लेकिन उसके साथ हुए वर्चुअली रेप में नाबालिग को हकीकत जैसी ही मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ी है.
यह मानसिक प्रताड़ना वैसी ही थी जैसी रेप विक्टिम को सहनी पड़ती है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
संबंधित खबर:
ब्रिटिश पुलिस ने कही ये बात
ब्रिटिश के नेशनल पुलिस चीफ काउंसिल के बाल अधिकार और उत्पीड़न जांच सेल के प्रमुख इयान क्रिचले का कहना है कि मेटावर्स वर्चुअल गेमिंग ने यौन अपराधियों को गंभीर वारदात को अंजाम देने का का मौका दिया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामले को गंभीरता से ले रही है. साथ ही इस मामले में अपराधी के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
इयान क्रिचले ने कहा कि भविष्य में सुनिश्चित रूप से युवा हमेशा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सुरक्षित अपने आप को सुरक्षित रखें. सावधानी के साथ टेक्नोलॉजी का उपयोग करें.
संबंधित खबर:
Rape Case on Oye Indori: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘ओए इंदौरी’ पर रेप के आरोप
आखिर क्या होता है मेटावर्स
मेटावर्स एक आभासी यानि वर्चुअल दुनिया है.जहां जाने का रास्ता इंटरनेट के जरिए मिलता है.
आभासी दुनिया (Virtual World) में पहुंचने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास ज्यादा स्पीड वाला इंटरनेट नहीं है तो यहां तक नहीं पहुंच सकते.
गैजेट और इंटरनेट की मदद से आप एक जगह बैठकर पूरी दुनिया घूम भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
MP BOARD का नया आदेश, जानें इन परीक्षार्थियों के लिए क्यों देनी होगी 7.5 गुना अधिक फीस
Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में ISI के नाम से 8 राज्यों को धमकी
Rajim Punni Mela: जानें क्यों खास है राजिम पुन्नी मेला, जिसका नाम बदलने पर चल रही सियासत
CG News: बिलासपुर का ओम नर्सिंग होम सील, पार्किंग के लिए जगह नहीं, नियमों की अनदेखी कर बनाया अस्पताल