Virender Singh to return Padma Shri: डेफलंपिक्स (मूक बधिर खिलाड़ियों का ओलंपिक) के गोल्ड मेडल विजेता वीरेंद्र सिंह यादव ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के विरोध में अपना पद्मश्री लौटाने का फैसला किया है।
पहलवानों के समर्थन के लिए आए आगे
गूंगा पहलवान के नाम से मशहूर वीरेंद्र ने ओलंपिक ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपना सम्मान वापस लौटा देंगे।
पूर्व WFI चीफ बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरों में शामिल साक्षी ने WFI चुनावों में संजय सिंह की जीत के तुरंत बाद खेल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। जिसके बाद बजरंग ने शुक्रवार को अपना पद्मश्री लौटा दिया था।
संबंधित खबरें – https://bansalnews.com/bajrang-punia-returns-padma-shri-keeps-the-award-on-the-footpath-outside-pm-residence-snd/
ट्विटर पर दी जानकारी
वीरेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्मश्री सम्मान लौटाऊंगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुझे आपकी बेटी और मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है।’’
मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूँगा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन @SakshiMalik पर… जी क्यों…?
पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूँगा वो भी अपना निर्णय दे…@sachin_rt @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/MfVeYdqnkL
— Virender Singh (@GoongaPahalwan) December 22, 2023
उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा जैसी देश की प्रतिष्ठित खेल हस्तियों से भी इस मुद्दे पर अपनी राय देने का आग्रह किया।
2021 में मिला था पुरस्कार
वीरेंद्र ने तेंदुलकर और चोपड़ा को टैग करते हुए कहा, ‘‘देश के सबसे टॉप खिलाड़ियों से भी अनुरोध करुंगा कि वे भी अपना निर्णय दें।’’
वीरेंद्र को 2021 में देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री मिला था। इससे पहले उन्हें 2015 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
WFI चुनाव के फैसले आने के तुरंत बाद साक्षी, बजरंग और विनेश फौगाट ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। इसमें साक्षी ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया था।
पूनिया ने एक दिन बाद ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं अपना पद्मश्री सम्मान प्रधानमंत्री को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरा बयान है’’
ये भी पढ़ें: