वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने श्रीलंका में टीम की घोषणा की.इसके साथ ही बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम भी शेयर की.
बीसीसीआई ने लिखा- ये है वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की टीम. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई का ये ट्वीट पसंद नहीं आया.
जर्सी पर लिखा होना चाहिए भारत
देश में भारत और इंडिया नाम को लेकर विवाद चल रहा है. हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इसमें कूद पड़े हैं. उन्होंने बीसीसीआई के ट्वीट पर लिखा- टीम इंडिया, टीम इंडिया नहीं. इस विश्व कप में, जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए जयकार कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत है और खिलाड़ी ‘भारत’ लिखी जर्सी पहनेंगे.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2023 IND vs NEP: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, बारिश ने फिर डाली अड़चन
Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित