Advertisment

Virender Sehwag: ‘जर्सी पर ‘इंडिया’ के बजाय भारत’, सहवाग ने BCCI से की बदलाव की माँग

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने BCCI से आग्रह किया कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखा जाये।

author-image
Bansal News
Virender Sehwag: ‘जर्सी पर ‘इंडिया’ के बजाय भारत’, सहवाग ने BCCI से की बदलाव की माँग

Virender Sehwag: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से आग्रह किया कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखा जाये।

Advertisment

नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे’

सहवाग ने BCCI सचिव जय शाह को ‘टैग’ करते हुए सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को ऐसी जर्सी पहननी चाहिए जिस पर ‘भारत’ लिखा हो। सहवाग ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मेरा हमेशा से मानना है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे।

हम भारतीय हैं, ‘इंडिया’ नाम अग्रेंजों ने दिया था और आधिकारिक रूप से हमारा मूल नाम ‘भारत’ वापस लाने में लंबा समय हो चुका है।

‘टीम इंडिया नहीं, टीम भारत’

मैं BCCI सचिव जय शाह से यह आग्रह करता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ी अपनी छाती पर ‘भारत’ लिखी हुई जर्सी पहनें।”

Advertisment

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया नहीं, टीम भारत। इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए चीयर करेंगे तो हमारे दिल में भारत होगा और खिलाड़ी ‘भारत’ लिखी जर्सी पहनेंगे।”

सहवाग ने दिया अन्य देशों का उदाहरण

सहवाग की यह टिप्पणी राष्ट्रपति भवन द्वारा नौ सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए आमंत्रण भेजने के विवाद के बाद आयी है जिसमें ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है। कई राजनेता इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं, पर सहवाग ने अन्य देशों का भी उदाहरण दिया जिन्होंने अपने नाम में बदलाव किया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘नीदरलैंड 1996 विश्व कप में भारत में ‘हालैंड’ के नाम से विश्व कप खेलने आया था। पर 2003 में जब हम उनसे मिले तो वे ‘द नीदरलैंड’ थे और तब से ऐसा ही है। बर्मा ने भी अंग्रेजों द्वारा दिये गये नाम को बदलकर म्यामां कर लिया।”

Advertisment

केंद्र सरकार संसद में करेगी चर्चा

इस पूर्व धुरंधर सलामी बल्लेबाज ने कहा, “और भी कई अन्य देश हैं जिन्होंने अपना मूल नाम वापस रख लिया है।”

खबर है कि केंद्र सरकार 18 से 22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में ‘इंडिया’ का नाम बदलकर भारत करने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: ट्रेनों में चोरी करनी वाली महिला गैंग का पर्दाफाश, एक साथ 12 महिलाएं गिरफ्तार

Advertisment

Aadhaar Card: नंबर न होने पर भी आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar! यहां जानिए पूरा प्रोसेस

सांप पकड़ने वाले पंजीकृत लोगों को बीमा प्रदान करेगी सरकार, प्रीमियम का भुगतान करेगा ये विभाग

Bhopal News: बदला जाएगा भोपाल के हमीदिया रोड का नाम, 11 सितंबर को निगम की बैठक में आएगा प्रस्ताव

Asian Table Tennis Championship 2023: भारतीय महिला टीम छठे स्थान पर, मिश्रित जोड़ी बाहर

virendra sehwag, world cup 2023, india or bharat, indian cricket team, cricket, bcci, jay shah, sansad, central government 

cricket Central government BCCI indian cricket team virendra sehwag sansad world cup 2023 jay shah india or bharat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें