Advertisment

RCB VS GT: प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं दिला सकी विराट की पारी, 6 विकेट से हारी RCB

आईपीएल 2023 में रविवार, 21 मई को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से हु.........

author-image
Bansal News
RCB VS GT: प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं दिला सकी विराट की पारी, 6 विकेट से हारी RCB

RCB VS GT: आईपीएल 2023 में रविवार, 21 मई को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। करो या मरो मुकाबले में बेंगलुरू को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही RCB प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है। जबकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Expensive Ice cream: ये है दुनिया का सबसे महंगा आईसक्रीम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

कोहली का लगातार दूसरा शतक

[caption id="attachment_220323" align="alignnone" width="1266"]virat kohli शतक ठोकने के बाद विराट कोहली[/caption]

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को एक बार फिर कप्तान फैफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। डुप्लेसिस 28 रन पर नूर अहमद का शिकार हो गए। हालांकि, दूसरी छोर पर विराट कोहली डटे रहे और इस सीजन लगातार अपना दूसरा शतक जड़ दिया।

Advertisment

कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल थे। आखिर में अनुज रावत ने 15 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। कोहली के शतक की बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 197 रन टांग दिए।

198 रन की पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने साहा (12) के रूप में पहला झटका लगने के बाद दमदार वापसी की। विजय शंकर और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। जहां एक तरफ शंकर ने 35 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

गिल ने जड़ा शानदार शतक

[caption id="attachment_220325" align="alignnone" width="1258"]shubhman_gill शतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते शुभमन गिल[/caption]

Advertisment

वहीं, दूसरी ओर गिल ने शानदार शतक जड़ गुजरात को मैच जीता दिया। गिल ने महज 52 गेंदों में नाबाद 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। गिल और शंकर की पारी की बदौलत गुजरात ने 5 गेंद रहते मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। वहीं, इस हार के साथ आरसीबी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है। जबकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है।

यह भी पढ़ें... Jammu-Kashmir: G20 की बैठक से पहले NIA को बड़ी कामयाबी, जैश का आतंकी गिरफ्तार

virat kohli IPL 2023 shubhman gill csk vs gt IPL Playoffs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें