RCB VS GT: आईपीएल 2023 में रविवार, 21 मई को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। करो या मरो मुकाबले में बेंगलुरू को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही RCB प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है। जबकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें… Expensive Ice cream: ये है दुनिया का सबसे महंगा आईसक्रीम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
कोहली का लगातार दूसरा शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को एक बार फिर कप्तान फैफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। डुप्लेसिस 28 रन पर नूर अहमद का शिकार हो गए। हालांकि, दूसरी छोर पर विराट कोहली डटे रहे और इस सीजन लगातार अपना दूसरा शतक जड़ दिया।
कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल थे। आखिर में अनुज रावत ने 15 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। कोहली के शतक की बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 197 रन टांग दिए।
198 रन की पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने साहा (12) के रूप में पहला झटका लगने के बाद दमदार वापसी की। विजय शंकर और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। जहां एक तरफ शंकर ने 35 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
गिल ने जड़ा शानदार शतक
वहीं, दूसरी ओर गिल ने शानदार शतक जड़ गुजरात को मैच जीता दिया। गिल ने महज 52 गेंदों में नाबाद 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। गिल और शंकर की पारी की बदौलत गुजरात ने 5 गेंद रहते मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। वहीं, इस हार के साथ आरसीबी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है। जबकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें… Jammu-Kashmir: G20 की बैठक से पहले NIA को बड़ी कामयाबी, जैश का आतंकी गिरफ्तार