RCB VS KKR: आईपीएल के दूसरे हाफ के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 21 रन से हरा दिया है। सीजन के 36वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने रॉय के 56 रन और राणा की 48 रन की शानदार पारी की बदौलत बोर्ड पर 200 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विराट की 54 रन की पारी बेकार गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने बाजी मार ली।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता को जगदीशन (27) और जेसन रॉय (56) ने जबरदस्त शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। जेसन रॉय ने महज 29 गेंदों में 56 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
वहीं कप्तान नीतीश राणा ने भी 21 गेंदों में 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। आखिर में रिंकू सिंह के 18 रन और डेविड वीज के 3 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 12 रन की बदौलत केकेआर ने बेंगलुरू को 201 रन का लक्ष्य दिया। बेंगलुरू के लिए हसरंगा और विजय कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: Wrestlers’ Protest: पहलवानों का धरना जारी, जानिए रेसलर्स और WFI चीफ के बीच विवाद
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। कोहली ने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे। आखिर में महिपाल (34) और दिनेश कार्तिक (22) ने बेंगलुरू की जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। 8 विकेट खोकर आरसीबी 179 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए, वहीं सुयाश शर्मा और रसल को 2-2 विकेट हासिल हुए।
ये भी पढ़ें:
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
Road Safety Rules: सड़क पर बनी लाइनों के बारें में जानें! अगर दिख जाए ये लाइन, तो ये काम ना करें