Advertisment

Virat Kohli: विरूश्का से मिले अनुपम खेर, कहा- मिलकर बहुत खुशी हुई

author-image
Bansal News
Virat Kohli: विरूश्का से मिले अनुपम खेर, कहा- मिलकर बहुत खुशी हुई

Virat Kohli: टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के टीम इंडिया वापस भारत लौट चुकी है। विराट कोहली भी न्यूजीलैंड सीरीज में आराम मिलने के बाद मुंबई लौट गए। वहीं मुंबई हवाई अड्डे पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  साथ दिखाई दिए। इस दौरान उनसे एक्टर अनुपम खेर ने मुलाकात की है।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर विराट और अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर अनुपम खेर लिखा , "विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से एयरपोर्ट के लाउंज में मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई, उनकी गर्माहट खूबसूरती से उन्हें प्रभावित कर गई!" बता दें कि इस दौरान विराट और अनुष्का ने मैचिंग ब्लैक पैंट और व्हाइट टी-शर्ट पहन रखी थी।

publive-image

बता दें कि अनुष्का और अनुपम खेर ने यश चोपड़ा की 2012 की जब तक है जान सहित कुछ फिल्मों में साथ काम किया है। वहीं अनुष्का इस वक्त प्रॉक्सिट रॉय द्वारा निर्देशित चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली है। बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है , जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूला गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। ऐसा पहली बार होगा कि 'ऐ दिल है मुश्किल' एक्ट्रेस  किसी क्रिकेटर की भूमिका निभा रही है।

virushka virat kohli Anushka Sharma Anupam Kher anushka sharma virat kohli chakda xpress uunchai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें