Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। कोहली को अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है। गौरतलब है कि विराट ने टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका अवार्ड उन्हें मिला है।
बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में सुपर 12 के मुकाबले में पाकिस्तान संग मुकाबले में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने मैच पर कब्जा किया था। वहीं इसके बाद सिडनी में खेले गए नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली ने एक शानदार अर्धशतक बनाया था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अक्टूबर के कैलेंडर महीने में 205 टी20 रन बनाए थे।
बता दें कि अक्टूबर महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के शानदार फिनिशर डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के इन-फॉर्म सिकंदर रजा भी अवार्ड के लिए नामांकित थे। लेकिन विराट ने दोनों को पीछे छोड़ते हुए अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता।
वहीं आईसीसी के हवाले से विराट कोहली ने यह अवार्ड मिलने के बाद कहा, “अक्टूबर के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ-साथ पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुना जाना मेरे लिए इस सम्मान को और भी खास बनाता है। बता दें कि भारत 10 नवंबर को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा। इस मैच मे कोहली पर सभी की निगाहें रहने वाली है।