/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/virat-kohli-3-1.jpg)
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को ICC पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 नामित किया गया है। यह सम्मान 50 ओवर के फॉर्मैट में शानदार प्रदर्शन के बाद आया है, जो कोहली के शानदार प्रदर्शन और खेल के प्रति अपनी मेहनत को दर्शाता है।
वर्ल्ड कप 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन
इस नामी खिताब की यात्रा ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के साथ शुरू हुई, जहां वे न केवल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे बल्कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। टूर्नामेंट में कोहली के 3 शतकों के साथ रिकॉर्ड तोड़ 765 रन बनाए। इसके साथ उन्होंने भारत की फाइनल तक की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका 95.62 का गजब का औसत और 90.31 का स्ट्राइक रेट मैदान पर उनके शानदार गेम को दर्शाता है।
https://twitter.com/BCCI/status/1750494718113542622?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet
कोहली के लिए यादगार पल
कोहली ने वर्ल्ड कप में अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल नॉकआउट मुकाबले में किया। रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद, कोहली ने तुरंत गेम संभाला और मैच को अंत तक ले गए। इसके बाद इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड 50वां शतक पूरा किया। कोहली ने बाद में पारी के ब्रेक के दौरान इंटरव्यू के दौरान कहा, "यह सपनों की बात है, अनुष्का वहीं बैठी थीं, सचिन पाजी वहां स्टैंड में थे।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें