Advertisment

RCB vs PBKS: RCB का चैंपियन बनना लगभग तय! IPL के इस आंकड़े ने बढ़ाया कोहली ब्रिगेड का आत्मविश्वास, पंजाब की बढ़ी टेंशन

RCB vs PBKS IPL 2025 Final Virat Kohli vs Shreyas Iyer: IPL 2025 का फाइनल RCB और PBKS के बीच 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 जीतने का इतिहास RCB के पक्ष में है। जानिए आंकड़े, स्क्वॉड और संभावनाएं।

author-image
Shashank Kumar
Virat Kohli vs Shreyas Iyer, RCB vs PBKS IPL 2025 Final

Virat Kohli vs Shreyas Iyer, RCB vs PBKS IPL 2025 Final

Virat Kohli vs Shreyas Iyer, RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी। आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट पहले ही कटवा लिया था, जबकि पंजाब ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।

Advertisment

[caption id="attachment_830917" align="alignnone" width="1060"]RCB vs PBKS IPL 2025 Final RCB vs PBKS IPL 2025 Final[/caption]

14 में से 11 बार क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम बनी चैंपियन

आईपीएल इतिहास के एक बेहद मजबूत आंकड़े ने RCB फैंस को खुशी से झूमने का मौका दे दिया है। साल 2011 में जबसे प्लेऑफ सिस्टम लागू हुआ है, तब से लेकर 2024 तक कुल 14 सीजन में से 11 बार वही टीम चैंपियन बनी है, जिसने क्वालीफायर-1 में जीत दर्ज की हो। इस बार RCB ने क्वालीफायर-1 में पंजाब को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में इस ट्रेंड के आधार पर कोहली एंड कंपनी का चैंपियन बनना लगभग तय माना जा रहा है।

9 साल बाद फिर फाइनल में RCB

RCB के लिए यह मौका बेहद खास है। टीम नौ साल बाद फाइनल खेलने जा रही है। इससे पहले RCB ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था लेकिन हर बार खिताब से चूक गई। विराट कोहली (Virat Kohli vs Shreyas Iyer) के लिए भी यह मैच करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बन सकता है क्योंकि वे अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए हैं।

Advertisment

PBKS की दूसरी फाइनल एंट्री

वहीं पंजाब किंग्स की टीम 2014 के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। उस बार टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से फाइनल हार गई थी। इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है, जो पिछले साल केकेआर को खिताब दिला चुके हैं। अब उनकी निगाहें एक और फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी दिलाने पर हैं।

RCB vs PBKS IPL 2025 Final

श्रेयस अय्यर की IPL 2025 Final से पहले उड़ी नींद

आरसीबी के सामने पंजाब के किंग (Virat Kohli vs Shreyas Iyer) फुस्स साबित हुए हैं। आरसीबी ने इस सीजन पंजाब को उसके घर में दो बार करारी शिकस्त दी है। मोहाली में क्वालीफायर-1 में दोनों के बीच टक्कर हुई जहां आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा अंदाज में मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। शायद उसी हार का डर अब फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर को फाइनल के लिए सता रहा है।

श्रेयस अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उन्हें फाइनल से पहले केवल 4 घंटे की नींद मिली है। उन्होंने कहा, "मैं सो नहीं पाया। मुझे मुश्किल से चार घंटे की नींद मिली और मैं यहां हूं। मैं अपने रूम में चला गया और फिर अगली बात जो मुझे पता चली, मैं यहां पीसी कर रहा हूं।"

Advertisment

अय्यर ने क्वालीफायर-2 में MI के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने महज 41 गेंद में 87 रन ठोके। इस पारी को लेकर अय्यर ने कहा कि यह आईपीएल में उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन पारी है। हालांकि, अय्यर ने बताया कि उन्हें आरसीबी के खिलाफ पिछली हार का डर सता रहा था, लेकिन उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

हेड टू हेड मुकाबले में बराबरी

RCB और PBKS के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं। यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देती हैं। हालांकि मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास के लिहाज से RCB थोड़ी आगे नजर आ रही है।

RCB का स्क्वॉड अनुभव और गहराई से भरपूर

RCB के पास विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी (Virat Kohli vs Shreyas Iyer) हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में हेजलवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल जैसे विकेट टेकर मौजूद हैं।

Advertisment

PBKS में भी है युवा जोश और अंतरराष्ट्रीय अनुभव का मिश्रण

पंजाब के पास श्रेयस अय्यर, स्टोइनिस, चहल और अर्शदीप जैसे सितारे हैं, जिनका फॉर्म टीम के लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। क्वालीफायर-2 में मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वे किसी को भी मात देने का दम रखते हैं। यह मुकाबला केवल ट्रॉफी की नहीं, बल्कि दो टीमों के वर्षों की मेहनत, संघर्ष और सपनों का अंतिम पड़ाव है। आंकड़े जहां RCB की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं, वहीं PBKS की भूख और जुनून इसे एक यादगार फाइनल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:   IPL 2025 Qualifier 2: फाइनल में पहुंचने के लिए PBKS और MI में टक्कर, जानिए Dream11 Prediction, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

ये भी पढ़ें:  RCB vs PBKS Dream11 Team: कोहली या अय्यर- कौन बनेगा नया चैंपियन? जानिए ड्रीम 11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित विजेता

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
virat kohli news Ahmedabad Pitch Report IPL 2025 Final Virat Kohli vs Shreyas Iyer RCB vs PBKS Final IPL Playoffs Record RCB Champion Stats Punjab Kings Final IPL 2025 Stats RCB vs PBKS IPL 2025 Final
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें