Advertisment

विराट का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: एक दिन पहले ही BCCI काे दी थी जानकारी, लास्ट सीरीज में 25 से कम औसत, 30 शतक जमाए

Indian Cricketer Virat Kohli Test Retirement Update: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आखिरकार सोमवार, 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है

author-image
BP Shrivastava
Virat Kohli Retirement

Virat Kohli Retirement: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आखिरकार सोमवार, 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एक दिन पहले ही विराट ने BCCI को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी थी। हालांकि, BCCI ने उनसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था।

Advertisment

विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं।। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। "व्हाइट जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लग रहा है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।

ब्रायन लारा ने भी मना किया था

[caption id="attachment_815340" align="alignnone" width="1007"]publive-image विराट कोहली और ब्रायन लारा।[/caption]

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एक दिन पहले विराट कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना के लिए कहा था। दरअसल, शनिवार को यह खबर सामने आई थी कि विराट ने BCCI को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी है। हालांकि, BCCI ने उनसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।

Advertisment

टेस्ट में 9 हजार से ज्यादा रन

36 साल के विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट में 9,230 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1921818936477204767

विराट के ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 30 शतक बनाए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 9 सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे कम, 2 शतक जमाए हैं।

publive-image

किस देश के खिलाफ कितने शतक

देशशतक
ऑस्ट्रेलिया9
इंग्लैंड5
श्रीलंका5
न्यूजीलैंड3
साउथ अफ्रीका3
वेस्टइंडीज3
बांग्लादेश2
Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रहा था निराशाजनक प्रदर्शन

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ( BGT) में विराट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। कोहली ने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे। इसी सीरीज में 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ने पर आउट हुए। BGT में कोहली ने 9 पारियों में एक नाबाद शतक सहित 190 रन बनाए।

virat kohli Virat Kohli Retirement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें