Advertisment

विराट कोहली-तमन्ना भाटिया को केरला हाईकोर्ट का नोटिस, ये है पूरा मामला

विराट कोहली-तमन्ना भाटिया को केरला हाईकोर्ट का नोटिस, ये है पूरा मामला

author-image
News Bansal
विराट कोहली-तमन्ना भाटिया   को केरला हाईकोर्ट का नोटिस, ये है पूरा मामला

Kerala HC Notice to Virat Tamanna: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज को केरल हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ऑनलाइ रमी खेलों पर कानूनी रोक लगाने की मांग वाली याचिका के संबंध में भेजा गया है। मामले पर कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा है। बता दें की तीनों सेलिब्रिटी ऑनलाइन रमी गेम के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1354334595559247872

दरअसल, इस ऑनलाइन गेम का सेलिब्रिटिज द्वारा लुभावने ऐड को देखकर बड़ी संख्या में युवाओं को शिकार बनाया जा रहा है। विराट-तमन्ना के अलावा, एक दो विजेताओं के माध्यम से भी टीवी चैनलों पर इन एप्स का गुणगान करवाया जाता है। लेकिन हारने वालों की कोई चर्चा नहीं होती। वहीं अनुमान के अनुसार, मोबाईल पर खेले जाने वाले इस रमी गेम का कारोबार करीब 200 करोड़ रुपये का है।

रमी फेडरेशन ने दिया था बयान-

बीते हफ्ते दी ऑनलाइन रमी फेडरेशन ने एक बयान में कहा था कि फैंटेसी स्पोर्ट्स की तरह स्किल गेमिंग इंडस्ट्री भी अलग-अलग राज्यों में अलग कानूनों वाली समस्या का सामना करता है। यदि अधिक न कहें, तो कम से कम व्यापक स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के नियमन की जरूरत है।

Bansal News Bansal News Hindi virat kohli Aju Varghese aju vargiya bollywood actor actresses brand ambasseder high court of kerala kerala hc Kerala HC Notice to Virat Tamanna online rummy game tamanna bhatiya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें