Advertisment

Virat Kohli: सचिन से मात्र इतने शतक दूर विराट कोहली, स्टार ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी की कर ली बराबरी

Virat Kohli: सचिन से मात्र इतने शतक दूर विराट कोहली, स्टार ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी की कर ली बराबरी Virat Kohli: Only so many centuries away from Sachin, Virat Kohli equaled the star Australian player

author-image
Bansal news
Virat Kohli: सचिन से मात्र इतने शतक दूर विराट कोहली, स्टार ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी की कर ली बराबरी

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार काफी समय के बाद शतक आ ही गया। उन्होंने यह शतक एशिया कप- 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया है। खास बात यह है कि विराट के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला शतक है। इसी के साथ विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर में 71 शतक हो गए है। इस शतक के साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Advertisment

पोंटिंग के है अंतरराष्ट्रीय करियर में इतने शतक

पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान और स्टार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 71 लगाए थे। वनडे में 30  जबकि टेस्ट में 41 शतक उनके नाम है। लेकिन कोहली से तुलनात्मक रूप से बात करें तो पोंटिंग ने यह कारनामा करने में 668 पारियां खेली थीं, जबकि कोहली ने इतने शतक बनाने में केवल 522 पारियां खेली हैं। कोहली अब केवल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड से पीछे है।

सचिन को पछाड़ सकते है कोहली

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से शतकों के मामलें में विराट केवल 29 शतक दूर है। सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक है। कोहली का 71वां शतक अफगानिस्तान के खिलाफ मात्र 53 गेंदो में आया है। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 12 चौके और छह छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 122 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। कोहली की शानदार 122 रनों की पारी और भुवनेश्वर की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने यह मुकाबला 101 रनों से जीता और एशिया कप-2022 का शानदार अंत किया।

टी- 20 में रोहित के सबसे ज्यादा शतक

भारतीय क्रिकेट की बात करें तो विराट द्वारा खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 118 रन बनाए थे, लेकिन कोहली ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। खास बात यह है कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक रोहित ने लगाए है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है। फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रन की पारी खेली थी

Advertisment
india Sachin tendulkar virat kohli afghanistan asia cup 2022 asia cup ind vs afg 29 centuries behind centuries record equals record of centuries ricky ponting virat kohli record of centuries virat kohli ricky ponting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें