Virat Kohli: भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नया मोबाइल खो गया है। अफ़सोस कि विराट ने अपना ये मोबाइल अनबॉक्स भी नहीं किया था।
विराट ने मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘नया फोन खोने का दर्द ही अलग है वो भी तब जब आपने उसे अनबॉक्स तक न किया हो क्या किसी ने उसे देखा है?’ कोहली के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे फोन को लेकर प्रोमोशनल ट्वीट मान रहे हैं तो कुछ यूजर्स अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विराट के ट्वीट के बाद फैंस ने कई मजेदार कमेंट्स किए। फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने विराट के ट्वीट पर चुटकी लेते पूछा कि अगर आप को ठीक लगे तो भाभी के फोन से आईसक्रीम ऑर्डर कर दें। वहीं, एक फैन ने लिखा- शानदार, अच्छा है अब आपकी 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी देखनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व कप्तान विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है। बताते चलें कि साल 2019 के बाद से अब तक कोहली टेस्ट में शतक नहीं जड़ पाए है। ऐसे में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उम्मीद कर रहे है उनके बल्ले से शतक निकलेगा।