Brand Value: पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए हो गई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है। पंड्या की ब्रांड वैल्यू 318 करोड़ रुपए है। वहीं किंग कोहली यानी विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वह भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी बन गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख शान और रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया है।
नीरज की एंडोर्समेंट फीस में भी इजाफा
नीरज के ब्रांड वैल्यू (Brand Value) के साथ ही सालाना एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी हुई है। नीरज के अलावा पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु और कुश्ती में 50 किलो के वेट कैटेगरी में फाइनल तक पहुंचने वाली विनेश फोगाट की भी एंडोर्समेंट फीस बढ़ी है।
विराट देश के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी बने
वहीं विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू (Brand Value) में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वह भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी बन गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया है।
नीरज चोपड़ा की वैल्यूएशन 248 करोड़ से बढ़कर 335 करोड़ हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू (Brand Value) 29.6 मिलियन अमरीकी डॉलर (248 करोड़ रुपए) से बढ़कर 40 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 335 करोड़ रुपए) से ज्यादा हो गई है। ओलंपिक से पहले नीरज की ब्रांड वैल्यू भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के समान थी, लेकिन अब वह उनसे आगे निकल गए हैं।
हार्दिक पंड्या की ब्रांड वैल्यू लगभग 38 मिलियन अमरीकी डॉलर (318 करोड़ रुपए) है। हार्दिक भारतीय क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में पांचवें स्थान पर हैं।
ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों की एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी
नीरज चोपड़ा की एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी हुई हैं। उनकी एंडोर्समेंट फीस 3 करोड़ रुपए से बढ़कर 44.5 करोड़ सालाना प्रति डील हो चुकी है। इसके अलावा, मनु भाकर की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख सालाना प्रति डील से बढ़कर 1.5 करोड़ रूपए हो चुकी है।
मनु ने हाल ही में सॉफ्ट ड्रिंक बेचने वाली एक कंपनी के साथ 1.5 करोड़ रुपए की ब्रांड एंडोर्समेंट डील साइन की है। इसी तरह, विनेश फोगाट की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख सालाना से बढ़कर 75 लाख से 1 करोड़ रुपए हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस ओलिंपिक में बेहतर करने वाले एथलीटों को पैकेज्ड फूड, हेल्थ, न्यूट्रिशन, ज्वैलरी, बैंकिंग और एजुकेशन जैसी कैटेगरी में ब्रांड का चेहरा बनाने की होड़ मची हुई है।
कोहली सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी
हाल ही में Kroll की जारी सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार विराट की ब्रांड वैल्यू (Brand Value) 22.79 मिलियन डॉलर (1904 करोड़ रुपए ) हो गई है।
विराट कोहली स्पॉन्सरशिप के मामले में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 20.31 मिलियन डॉलर (1703 करोड़ रुपए) है। इसके बाद शाहरुख खान ने 12.07 मिलियन डॉलर (1012 करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू (Brand Value) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
क्रिकेटर्स में ब्रांड वैल्यू में विराट के बाद धोनी
Kroll सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू (Brand Value) में विराट के बाद धोनी हैं।
धोनी की ब्रांड वैल्यू 95 मिलियन डॉलर (797 करोड़ रुपए) है। तीसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 91 मिलियन डॉलर (763 करोड़ रुपए) है। धोनी और सचिन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। धोनी अब भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। रोहित शर्मा 41 मिलियन डॉलर (343 करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पांचवें स्थान पर हार्दिक पंड्या हैं।