Virat Kohli: भारतीय टीम 5 नवंबर को ICC वर्ल्ड कप मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेगी।
स्टेडियम खचा-खच भरे रहने की उम्मीद
भारतीय टीम 5 नवंबर को ICC वर्ल्ड कप मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेगी तो लगभग 70 हजार दर्शक दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मास्क लगाकर उनके 35 वें जन्मदिन को यादगार बनायेंगे।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने कोहली के जन्मदिन (5 नवंबर) के मौके पर दर्शकों को मुफ्त में उनका मास्क बांटने की योजना बनायी है।
इस मुकाबले के सभी टिकट काफी पहले ही बिक गये है और स्टेडियम के खचा-खच भर रहने की संभावना है।
कोहली का जन्मदिन बनेगा खास!
मास्क बांटने के अलावा CAB ने मैच से पहले केक काटने और कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की भी योजना बनाई है।
CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, “हमें इस पर ICC से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हम विराट के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर फैन कोहली का मास्क पहनकर अंदर आए। हमारी योजना उस दिन लगभग 70 हजार मास्क वितरित करने की है।”
CAB ने नवंबर 2013 में जब मास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 199वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इस तरह का आयोजन किया था।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?
Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी
world cup 2023, icc world cup 2023, virat kohli, virat kohli birthday, virat kohli 35th birthday, kohli birthday, ind vs sl, ind vs sa, ind vs ned, india vs sri lanka, india vs south africa, sachin tendulkar