Advertisment

Virat Kohli: दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए कोहली? एडिलेड से आईं तस्वीरों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई, फैंस भी परेशान

Virat Kohli Injury: दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए कोहली? एडिलेड से आईं तस्वीरों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई, फैंस भी परेशान, विराट के पैर में बंधी पट्टी चोट की आशंका पैदा कर रही है।

author-image
BP Shrivastava
Virat Kohli Injury

Virat Kohli Injury: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border-Gavaskar Trophy) के तहत ऑस्ट्रेलियाई टूर पर है। जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में 26 दिसंबर से शुरू होगा। इसी बीच मंगलवार को विराट कोहली (Virat Kohli Injury) की एक तस्वीर ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। साथ ही फैंस भी इस फोटो को देखकर परेशान हैं।

Advertisment

कोहली के दायें पैर में बंधी पट्टी

दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान मेडिकल स्टाफ को कोहली के दायें घुटने पर पट्टी बांधते देखा गया है और इस घटना की तस्वीरें थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सभी को यही लग रहा है कि विराट को चोट लग (Virat Kohli Injury) गई है!

ऑस्ट्रेलिया में चल रही मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली पर सबसे ज्यादा फोकस है और टीम के लिए उनकी प्रजेंट बहुत महत्वपूर्ण है। पर्थ टेस्ट में सेंचुरी से उनका हौसला बढ़ा हुआ है। साथ कंगारुओं टीम के खिलाफ वे सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

ओवल में सेंचुरी लगाते ही तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड

कोहली एक और सेंचुरी लगाते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। अभी सचिन और विराट, दोनों के 9-9 सेंचुरी जमाई हैं। आस्ट्रेलिया में पहुंचते ही विराट ने पहले टेस्ट में सेंचुरी जमाई। जिससे टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। उधर, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नेट्स पर खूब समय दे रहे हैं। रोहित बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में मौजूद नहीं थे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और बुमराह ने अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट भी जीता।

Advertisment

https://twitter.com/MdMushtaqkhan3/status/1863912902165766324

एडिलेड ओवल में विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली का चोटिल (Virat Kohli Injury) होना टीम इंडिया के लिए बड़े झटके जैसा होगा। कोहली का एडिलेड ओवल मैदान पर रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक इस मैदान पर खेले 4 मैचों की 8 पारियों में 63.63 के औसत से 509 रन बनाए हैं।
इसके अलावा विराट एडिलेड में खेली 8 पारियों में तीन सेंचुरी और एक हाफ-सेंचुरी लगा चुके हैं। इसका मतलब विराट इस मैदान पर लगभग हर तीसरी पारी में सेंचुरी लगाते हैं।

ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey: महाराष्ट्र दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर, तमिलनाडु ने पंजाब को रौंदा, MP का अगला मैच आज

एडिलेड में दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से

एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया (INDIA-AUSTRALIA) के बीच टेस्ट मैच (डे-नाइट) पिंक बॉल से खेला जाएगा। फिलहाल उम्मीद यही की जा रही है कि विराट की चोट कोई बड़ी चिंता का कारण ना बने। हालांकि, विराट की चोट को लेकर टीम प्रबंधन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन उनके दायें पैर में घुटने के लिए पट्टी बंधी हुई जरूर दिखाई दे रही है। जिससे फैंस को भी टेंशन में डाल दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे

virat kohli India vs Australia Ind vs Aus virat kohli news virat kohli injury border gavaskar trophy Ind vs AUS 2nd Test Border Gavaskar Trophy 2024 BGT 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें