/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/T20-World-Cup-2024-6.jpg)
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का आगज एक जून से अमेरिका और यूएसएस की धरती पर खेला जाएगा। फटाफट क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर्स खिलाड़ी उड़ानभर चुके हैं, लेकिन इस जत्थे के साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान उप कप्तान हार्दिक पंड्या नहीं थे।
इसके बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी आरसीबी और मुंबई इंडियंस के पहले ही बाहर होने के बावजूद ये दोनों खिलाड़ी स्क्वाड के साथ रवाना क्यों नहीं हुए हैं।
विराट कोहली इस लिए नहीं हुए रवाना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली का पूरी टीम के साथ टूर्नामेंट (T20 World Cup) के लिए रवाना नहीं होने का कारण उनका पेपर वर्क है। दरअसल, उनका पेपर वर्क अभी भी पैडिंग है, जिसके चलते वह अन्य खिलाड़ियों के साथ नहीं जा पाए थे।
https://twitter.com/Trend_VKohli/status/1794664117741170830
हालांकि, विराट कोहली 30 जून तक टूर्नामेंट के लिए रवाना हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई को पहले ही सूचित कर दिया था कि वह बाद में टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं, जिसके कारण उनका वीजा अपॉइंटमेंट की डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया था। साथ ही बीसीसीआई ने विराट की इस फैसले का सम्मान किया और अपनी सहमति दी है।
हार्दिक पंड्या इस वजह से नहीं जुड़े टीम के साथ
दूसरी तरफ भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या (T20 World Cup) भी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, दरअसल खबरें आ रही हैं कि पंड्या और उनकी वाइफ नताशा स्तांकोविक की तलाक की अफवाह भी काफी चर्चा में बनी हुई है।
https://twitter.com/sujeetsuman1991/status/1794317887819358610
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 के लंबे सीजन से ब्रेक लेकर वह इस समय लंदन में इंज्वॉय कर रहे हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वह सीधा लंदन से ही न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। वहीं, अभी तक यह साफ नहीं पाया है कि उनका देरी से टीम के साथ जुड़ने का मुख्य कारण उनका पर्सनल मामला है या फिर कुछ और।
सैमसन भी जाएंगे लेट
राज्यस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की टीम भी एलिमिनेटर में आरसीबी से हारकर बाहर हो गए हैं। हालांकि, उनका देरी से टीम के साथ जुड़ने का कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि दुबई में निजी काम होने के कारण वह टीम के साथ वर्ल्ड कप में देरी से जुड़ेंगे। जिसके बाद बीसीसीआई ने संजू सैमसन को भी पंड्या और विराट कोहली के साथ ही देरी से जुड़ेंने की अनुमति देदी है।
https://twitter.com/sujeetsuman1991/status/1794405414869852268
ये खिलाड़ी हो चुके हैं रवाना
अमेरिका के लिए पहले बैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दिखाई दिए। इसके अलावा टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Final: चेपॉक में ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं अपनी टीम के लिए गेम चेंजर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us