Virat Kohli Fined: भारतीय सीनियर बल्लेबाजी विराट कोहली पर आइसीसी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। विराट मेलबर्न में बॉस्किंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सैम कोंस्टास को धक्का मार दिया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में मैदान में बहस भी हुई थी। इस मामले को आईसीसी ने गंभीरता से लिया और बाद में मैच रेफरी एंडी पाएक्रॉफ्ट ने कोहली पर जुर्माना ठोंक दिया। हालांकि घटना के बाद रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान विराट ने अपनी गलती भी मानी।
विराट और कोंस्टास के बीच बहस की तस्वीरें –
विराट ने रेफरी के सामने गलती भी मानी
37 साल के विराट कोहली ने डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारा और इसक बाद दोनों में बहस हो गई। यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच हुआ। बात ज्यादा बढ़ती उससे पहले ही कोहली ने रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान अपनी गलती स्वीकार ली।
विराट को एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला
कोहली को एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया गया है। डी-मेरिट पॉइंट एक पेनल्टी सिस्टम है, जो प्लेयर्स को उनके खराब व्यवहार या कोई नियम- अनुशासन तोड़ने के लिए दिया जाता है। दो से अधिक डी-मेरिट पॉइंट होने पर खिलाड़ियों को एक से ज्यादा टेस्ट, वनडे या टी-20 मैच के लिए बैन किया जा सकता है।
क्या है कोड ऑफ कंडक्ट का नियम
ICC कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, क्रिकेट में भले ही अनजाने में ही, लापरवाही से चलने या दौड़ने या जानबूझकर किसी अन्य खिलाड़ी को टकराने के अलावा कंधे से कंधा मिलाकर चलने की परमीशन नहीं है। ऐसा करने पर ICC लेवल-1 का उल्लंघन माना जाता है। वहीं, अंपायर के साथ ऐसा करने पर लेवल-3 का उल्लंघन होता है।
लेवल-1 और लेवल-2 के उल्लंघन पर 1 से 2 डी-मेरिट पॉइंट्स के साथ शून्य से 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना है।
कोहली एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़े गए थे
मेलबर्न एयरपोर्ट पर 19 दिसंबर को विराट कोहली ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए थे। विराट मीडिया ने परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली थी। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा, एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है।
ये भी पढ़ें: U19 Women WC 2025: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, MP की आयुषी शुक्ला, अनादि तागड़े और वैष्णवी शर्मा को मिली जगह
कोंस्टास ने बुमराह के एक ओवर में 2 चौके, एक छक्का जड़ा
मैच का 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बल्लेबाज कोंस्टास को कंधे से धक्के मारा दिया। विराट का यह बर्ताव कोंस्टास को कतई पसंद नहीं आया। तत्काल उन्होंने कोहली से विरोध जताया। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी तो अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।
इसके बाद मैच का 11वां ओवर फेंकने के लिए बुमराह आए। कोंस्टास ने पूरा गुस्सा बुमराह के ओवर में निकाल दिया। कोंस्टास ने इस ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 18 रन बने।
ये भी पढ़ें: 19 साल के सैम कोंस्टास ने तोड़ा बुमराह का गुरूर: 4483 गेंद और 1112 दिनों बाद टूटा महारिकॉर्ड, जानें डिटेल