Advertisment

Virat Kohli: हमारी टीम को सभी चाहते हैं हराना, यह हमारे लिए है बेहद गर्व की बात- भारतीय कप्तान

भारतीय कप्तान विराट कोहली Virat Kohli ने कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ उनका रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है जिससे उन्हें....

author-image
Bansal News
Virat Kohli: हमारी टीम को सभी चाहते हैं हराना, यह हमारे लिए है बेहद गर्व की बात- भारतीय कप्तान

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली Virat Kohli ने कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ उनका रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है जिससे उन्हें ऐसी टीम तैयार करने में मदद मिली जिसे सभी हराना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली और टीम के उनके साथियों की मौजूदगी में यहां ताज होटल में सदस्यों के लिए नए एक्सक्लूसिव क्लब ‘द चैंबर्स’ का उद्घाटन किया गया।

Advertisment

कोहली ने कहा, ‘‘हमारा काम का रिश्ता और मैदान के बाहर भी, आपसी सम्मान और विश्वास Virat Kohli पर बना है, एक समान विजन जो हम साझा करते हैं, जिसका एक ही लक्ष्य है, भारतीय क्रिकेट को हमें जैसा मिला उससे ऊंची और बेहतर जगह पर ले जाना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा यही हमारा लक्ष्य था और मुझे लगता है कि पूरी टीम के शानदार खेल से, हमारे पास Virat Kohli जो प्रतिभा थी उसकी बदौलत हम इसे हासिल करने में सफल रहे हैं।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम एक ऐसी टीम के रूप में खड़े हैं जिसे दुनिया भर में हर जगह टीमें हराना चाहती है और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।’’ इसी दौरान विशेष ‘रोंदेवू सीरीज’ का ब्रिटेन में विमोचन किया गया जो लेखक के रूप में ‘स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माइ लाइफ’ के साथ शास्त्री का पदार्पण है।

कोहली ने कहा, ‘‘यह उनकी पहली किताब Virat Kohli है और उम्मीद करती हूं कि वह कुछ और लिखेंगे क्योंकि उनके पास साझा करने के लिए काफी कुछ है।’’ नई किताब को लेकर बातचीत के बीच जब शास्त्री से 1-1 से बराबर चल रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंतिम दो मैच रोमांचक होंगे।

Advertisment

शास्त्री ने कहा, ‘‘जब आपकी और कप्तान की राय समान होती है तो चीजें काफी आसान हो जाती हैं और हमारे अधिकांश खिलाड़ियों की राय समान होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विचार खेल को आगे बढ़ाना और जीतना है। हम संख्या बढ़ाने यहां नहीं आए हैं, हम यहां सकारात्मक क्रिकेट खेलने और जीतने आए हैं।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘यह रोमांचक Virat Kohli श्रृंखला रही है, इसे ऐसा ही होना चाहिए और मुझे लगता है कि अगले कुछ हफ्तों में यह और अधिक रोमांचक होगी।’’

india Samachar cricket news विराट कोहली virat kohli Hindi cricket news Cricket News in Hindi India vs England भारत बनाम इंग्लैंड Joe Root eng vs ind Abhimanyu Easwaran after nearly six years at number five in the batsmen rankings at the beginning of the five-match Test series Batting Ranking Career Best Rating Points Dale Steyn England Cricket England running in great form Captain Joe Root England Test Captain Root England Vs India Five-match Test series against India ICC Men's Test Ranking ICC TEST RANKING icc test ranking batsman ICC Test Ranking Batsmen India Opener Rohit Sharma India Vs England 4th Test 2021 Indian Captain Virat Kohli latest cricket set news List of Batsmen Marnus Labuschagne Mayank Agarwal nz vs ban mayank agarwal once again became the number-1 batsman in the Test rankings Rohit Leeds Test Rohit Sharma overtakes Virat Kohli Root Root again No. 1 batsman Root Leeds Test Skipped Captain Kohli sl vs sa Sri Lanka Vs South Africa Steve Smith and Kane Williamson three Test matches आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जो रूट बल्लेबाजों की लिस्ट रूट फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें