Virat Kohli Eats Mock Meat: विराट कोहली, जो कि खुद खुद खाने का बहुत बड़े शौकीन हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने मॉक चिकन टिक्का खाने का अनुभव शेयर किया।
खाने के शौकीन हैं कोहली
खुद को खाने का शौकीन मानने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्हें मॉक चिकन टिक्का खाकर बहुत खुशी हुई। क्रिकेटर ने 13 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ आकर्षक टिक्का डिश की एक झलक शेयर की।
क्या होता है ‘मॉक मीट’?
मॉक मीट का मतलब पौधे-आधारित खाद्य पदार्थों (Plant-Based Foods) से है जो ऐनिमल मीट के स्वाद और उसके जैसे टेक्स्चर जैसा लगने के लिए बनाए जाते हैं।
इसे बनाने के लिए कटहल, केले के छिलके, सोया और गेहूं जैसी सामग्री का उपयोग किया जाता है। इसका सीधे तौर पर ये मतलब है कि खाने की ऐसी चीज जो पौधों से और सब्जियों से बनी होती है, लेकिन ये ऐसे तरीके से बनाई जाती है, जिससे ये टेस्ट और दिखने में मीट या कहें चिकन की तरह दिखाई देती है और टेस्ट भी ऐसा ही करती हैं।
Genz मोक मीट में रखते हैं रुचि
मॉक मीट दुनिया भर में बढ़ते ट्रेंड में से एक है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने नोट किया कि सर्वेक्षण के अनुसार genz में से 42 प्रतिशत वे पौधे-आधारित मांस (Plant-Based Foods) का स्वाद लेने में रुचि रखते हैं।
विराट कोहली की पोस्ट
मॉक चिकन टिक्का वाली विराट कोहली की पोस्ट पर एक नज़र डालें। फोटो देखने पर किसी को भी यह विश्वास करने में दिक्कत हो सकती है कि उसकी प्लेट में जो डिश है, वह वास्तव में चिकन टिक्का नहीं है।
नॉन वेज से वेज बने हैं कोहली
विराट कोहली, जो पहले बटर चिकन जैसे मांसाहारी मीट के शौकीन थे, उन्होंने फिटनेस के चलते हुए कुछ साल पहले शाकाहारी जीवनशैली अपना ली थी।
2019 में शेयर किये गए एक पोस्ट में, स्टार क्रिकेटर ने यहां तक कहा कि शाकाहारी बनने के बाद उन्होंने अपने जीवन में कभी भी बेहतर महसूस नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:
Healthy Snacks: वजन और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकेंगे ये 4 स्नैक्स, झटपट हो सकते हैं तैयार
MP News: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए आधिकारियों को निर्देश
Shri Krishna Janmabhoomi Dispute Case: शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे को मिली मंजूरी, जानें खबर