Advertisment

Virat Kohli: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बना सकते हैं एक और रिकार्ड, जानें पूरी खबर

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पहले से ही ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं और रन मशीन उनकी शानदार उपलब्धि में एक...

author-image
Bansal News
Virat Kohli: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बना सकते हैं एक और रिकार्ड, जानें पूरी खबर

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पहले से ही ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं और रन मशीन उनकी शानदार उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ने को तैयार हैं। विराट ने हाल ही में ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Advertisment

ENG के खिलाफ 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे कोहली

35 वर्षीय ने नवंबर 2023 में वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक बनाया और सदियों के तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

https://twitter.com/BCCI/status/1749363516048634177?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749363516048634177%7Ctwgr%5E485c3e9a910c637aaf8a68fa357173c6c4b73da0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Find-vs-eng-big-blow-to-india-kohli-withdrew-from-the-first-two-tests-against-england-know-the-reason-snd%2F

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि शुरुआती 2 मैचों में कोहली नहीं खेलेंगे क्योंकि वे निजी कारणों से शुरुआती 2 टेस्ट से हट गए हैं। BCCI ने इस बात की जानकारी दी।

Advertisment

9 हजार रन पूरे करने को तैयार

बात अगर उनके रिकार्ड की करें तो 35 वर्षीय अपने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे करने के लिए तैयार हैं। विराट टेस्ट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने अब तक 113 टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं। कोहली को 9 हजार रनों तक पहुंचने के लिए बस 152 रन की जरूरत है। अगर वह 152 या इससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर बने रहेंगे। उनके नाम 29 अर्धशतक और 30 शतक हैं।

9 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़, जो वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

Advertisment

द्रविड़ के नाम 163 टेस्ट मैचों में 52.63 की औसत से 13265 रन हैं। इनके बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: 

Sachin tendulkar virat kohli Sunil Gavaskar Rahul Dravid IND vs ENG India vs England virat kohli records ind vs eng test series india vs england test series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें