/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-1-Recovered-2.jpg)
Virat Kohli Records Team India: खेल के गलियारे में आज भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एंग्री मैन कहे जाने वाले विराट कोहली ( Virat Kohli) का जन्मदिन है जहां पर वे आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहा है। इस मौके पर करीबियों के अलावा विराट को उनके फैंस की खूब सारी शुभकामनाएं मिल रही है।
2008 में शुरू किया था करियर
आपको बताते चलें कि, क्रिकेट की दुनिया में किंग कोहली के नाम से मशूहर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर की शुरूआत 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से रखी थी जहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उस दौरान वे 21 साल के थे। डेब्यू करने के बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो टीम की जान बन गए हैं। बता दें कि, विराट का जन्म विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. विराट मूलरूप से मध्य प्रदेश (MP) के कटनी के रहने वाले हैं. मध्य प्रदेश से कोहली का विराट के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे. लेकिन विराट के पिता प्रेम कोहली परिवार को लेकर दिल्ली चले आए थे। वही पर उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है जिनकी एक बेटी वामिका है जिसका जन्म 2021 में हुआ।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/Fgj3TStVQAA2tYp-559x559.jpg)
जानें उनके करियर के खास रिकॉर्ड
1- विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर 7 दोहरे शतक बनाए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी कप्तान के द्वारा सबसे ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था, उन्होंने कप्तान के तौर पर 5 दोहरे शतक बनाए थे.
2- विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 205 पारियों में यह कारनामा किया. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. मास्टर ब्लास्टर ने 259 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था.
3- विराट कोहली ने डेब्यू के 10 साल और 68 दिन बाद इंटरनेशनल करियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिनों में ऐसा किया था
4- पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2010 में महज 11 पारियों में 1 हजार वनडे रनों का आंकड़ा छुआ. यह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज 1 हजार रन हैं. उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ा था.
[video width="320" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/y3r8vWL-ytf8i40U.mp4"][/video]
5- विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक से औसत रखने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अब तक 20 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
6- कप्तान के तौर पर साल 2017 में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 1460 रन बनाए थे. कप्तान के तौर पर यह एक साल में सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2007 में 1427 रन बनाए थे.
7- विराट कोहली एक साल में कप्तान के रूप में छह एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले कप्तान है. उन्होंने साल 2017 और 2018 में यह कारनामा किया था.
8- विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर जीत का प्रतिशत 75.89 फीसदी है. यह किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है.
9- इसके अलावा विराट कोहली लगातार तीन एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2018 में यह कारनमा किया था.
10- विराट कोहली आईपीएल में अब तक 5,872 रन बना चुके हैं. इस तरह वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें