नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए 5 नवंबर का दिन बेहद खास है। क्योंकि इसी दिन उनका जन्मदिन पड़ता है। उनका जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली पिछले एक दशक से क्रिकेट में धाक जमाकर बैठे हैं। उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए बादशाहत कायम की है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कोहली को लहने लगा था कि अब तो उनका करियर खत्म हो गया। आइए जानते हैं विराट कोहली से जुड़े इस दिलचस्प किस्से के बारे में।
इस गेंदबाज से डर गए थे कोहली
दरअल, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर के शुरुआती दौर में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स से काफी डर गए थे। विराट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ ही की थी। भारतीय टीम के साथ विराट चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज गए थे। पहले तीन टेस्ट मैच में वो पूरी तरह से फेल रहे थे और पहली चार टेस्ट पारियों में से तीन में उन्होंने फिडेल ने ही आउट किया था। पहले तीन टेस्ट में विराट ने सिर्फ 76 रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें डर था कि अब उनका करियर खत्म हो जाएगा। वह अब भारत के लिए आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
क्रिकेट के अनसुने किस्से
वरिष्ठ खेल पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी किताब ‘क्रिकेट के अनसुने किस्से’ में विराट की उस समय की मानसिक स्थिति के बारे में लिखा है। इस किताब में लिखा गया है कि पहले दो टेस्ट की चार पारियों में तीन बार एडवर्ड्स ने उन्हें आउट किया था। इसके बाद विराट ने अपने करीबी लोगों के सामने ये माना था कि उन्हें एडवर्ड्स की गेंद पिक करने में परेशानी हो रही है। वैसे इस दौरे पर विराट ने आखिरी यानी चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 52 और 63 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उनका आत्मविश्वास कुछ बढ़ा।
शिवेंद्र ने इस किताब में 50 अनसुनी कहानियों को सहेजा है
आपको बता दें कि शिवेंद्र कुमार सिंह ने इस किताब में क्रिकेट से जुड़ी 50 अनसुनी कहानियों को सहेजा है। इसमें मंसूर अली खान पटौदी से लेकर मौजूदा समय के क्रिकेटरों के किस्से शामिल हैं। शिवेंद्र अपनी इस किताब में कहते हैं कि विराट कोहली पहले काफी शरारती थे। लेकिन भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद उनके व्यवहार में काफी बदलाव आया है।
कोहली ने लोगों को ऐसे तंग कर दिया था
किताब में एक और किस्से का जिक्र है। जिसमें बताया गया है कि एक बार कोहली दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। उन्होंने एक नया मोबाइल लिया था जिसमें एक ऐप की मदद से टीवी का वॉल्यूम बढ़ाने या घटाने का ऑप्शन था। उन्होंने इसकी मदद से टीवी की आवाज कम और ज्यादा करके वहां मौजूद लोगों और होटल स्टाफ को परेशानी में डाल दिया था।