/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-05T112326.603.webp)
Virat Kohli and Anushka Sharma Love Story: विराट कोहली आज अपना 37व जन्मदिन बना रहे हैं। आज से 12 साल पहले विराट की लवस्टोरी शुरू हुई थी। जब विराट की अनुष्का शर्मा से मुलाकात हुई। जब ये दोनों मिले थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि उनकी ये मुलाकात एक खूबसूरत लव स्टोरी में बदल जाएगी, जो आज पूरे देश की फेवरेट है।
विराट मैदान के बादशाह थे और अनुष्का बड़े पर्दे की चमक। दोनों अपने-अपने फील्ड में टॉप पर थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें एक साथ लाकर ऐसी जोड़ी बना दी। जो आज भी हर इवेंट, हर तस्वीर और हर पल के साथ सुर्खियां बटोरता है। आज यानी 5 नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन है तो चलिए, इस खास मौके पर फिर से जानते हैं कि कैसे शुरू हुई थी विराट और अनुष्का की लव स्टोरी।
पहली मुलाकात एक ऐड शूट की 'मैच फिक्सिंग'
[caption id="" align="alignnone" width="780"]
पहली मुलाकात एक ऐड शूट की 'मैच फिक्सिंग'[/caption]
साल 2013, विराट और अनुष्का एक टीवी कमर्शियल के लिए पहली बार मिले। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती कुछ खास बन गई। लोगों ने उन्हें साथ देखा, बातें शुरू हुईं, और जल्द ही उनके अफेयर की खबरें हर जगह फैल गईं।
मुंबई एयरपोर्ट वाला किस्सा
[caption id="" align="alignnone" width="1600"]
मुंबई एयरपोर्ट वाला किस्सा[/caption]
जनवरी 2014 में जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटी, तो बाकी खिलाड़ी होटल चले गए लेकिन विराट सीधे अनुष्का के घर पहुंच गए। खास बात ये कि अनुष्का ने खुद उनकी कार एयरपोर्ट पर भेजी थी। उस दिन से ये साफ हो गया था कि कुछ तो चल रहा है!
न्यूजीलैंड से लेकर उदयपुर तक प्यार का सफर
[caption id="" align="alignnone" width="775"]
न्यूजीलैंड से लेकर उदयपुर तक प्यार का सफर[/caption]
फरवरी 2014 में अनुष्का अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड में थीं, वहीं टीम इंडिया भी टूर्नामेंट खेलने पहुंची थी। दोनों को वहां साथ घूमते देखा गया। उसी साल विराट अचानक श्रीलंका भी पहुंच गए, जहां अनुष्का बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग कर रही थीं। और फिर अपने 26वें बर्थडे पर अनुष्का के लिए उदयपुर तक उड़कर पहुंच गए बस, प्यार अब खुलकर सामने आने लगा था।
पहली पब्लिक अपीयरेंस और फ्लाइंग किस
[caption id="" align="alignnone" width="775"]
पहली पब्लिक अपीयरेंस और फ्लाइंग किस[/caption]
अक्टूबर 2014 में दोनों पहली बार एक साथ पब्लिकली दिखे इंडियन सुपर लीग के मैच में। फिर नवंबर में, श्रीलंका के खिलाफ एक मैच के दौरान विराट ने अर्धशतक पूरा करते ही स्टैंड्स में बैठी अनुष्का की तरफ एक फ्लाइंग किस भेजी। यहीं से सबको समझ आ गया कि ये रिश्ता अब ऑफिशियल है।
ये भी पढ़ें :
फिर हुई शादी
[caption id="" align="alignnone" width="850"]
फिर हुई शादी[/caption]
कई उतार-चढ़ावों के बाद भी दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया। आखिरकार, 11 दिसंबर 2017 को इटली में परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली। आज वे अपने दो प्यारे बच्चों के साथ एक खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं और जब भी साथ दिखते हैं, फैंस का दिल जीत लेते हैं।
ये भी पढ़ें : Kartik Purnima 2025 Daan Time: आज शाम इतने बजे तक ही है कार्तिक पूर्णिमा, जानें कब तक कर सकते हैं दान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें