Virat Kohli-Anushka Sharma Investment: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन (IPO subscription) के लिए खुला है और कल इसका आखिरी दिन है। पहले दिन यह इश्यू 36 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ।
वैसे तो बाजार में हर महीने IPO आते हैं लेकिन कुछ इश्यू अपने बिजनेस मॉडल व अन्य कारणों से निवेशकों (investors) का ध्यान आकर्षित करते हैं।
Go Digit General Insurance के IPO की सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Bollywood actress Anushka Sharma) ने भी निवेश किया है।
Go Digit में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का है बड़ा निवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GO Digit के IPO के आने से ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को तकरीबन 262 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा। इन दोनों कपल को 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट होगा।
बताते चलें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Go Digit में बड़ी निवेश की है। साल 2020 में विराट कोहली ने 2020 में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 2 करोड़ रुपये के 2,66,667 शेयर खरीदे थे, जबकि वाइफ अनुष्का ने भी 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख रुपये के 66,667 शेयर खरीदे थे।
कब होगी लिस्टिंग (Virat Kohli-Anushka Sharma Investment)
Go Digit IPO में रिटेल निवेशक 15 मई से 17 मई 2024 के बीच निवेश कर सकते हैं। वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 21 मई को होगा। जिनका IPO Listing में नाम नहीं होगा उन्हें रिफंड 22 मई को मिल जाएगा।
डीमैट खाते में शेयरों को 22 मई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी। इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है।
वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और High Net Individuals के लिए 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है।
IPO की डिटेल (Virat Kohli-Anushka Sharma Investment)
कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO 15 मई को खुलेगा और इसके लिए 17 मई तक आवेदन दिए जा सकेंगे।
गो डिजिट के IPO के तहत 1,125 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। वहीं प्रवर्तक गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारक 1,490 करोड़ रुपये के 5.47 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे।
कंपनी में Go Digit Infoworks Services की 83.3 फीसदी हिस्सेदारी है।