Cricket for Charity Auction: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने हाल ही में ‘क्रिकेट फॉर चैरिटी’ ऑक्शन का आयोजन किया। यह ऑक्शन विपला संस्था की मदद के लिए करवाया गया था, जो जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का काम करती है। इस ऑक्शन में कई नामी क्रिकेटरों ने खुद से जुड़ी वस्तुएं दी थीं, जिनमें से विराट कोहली की जर्सी भी एक रही, जो 40 लाख रुपए में बिकी है, वहीं विराट के ग्लव्स पर भी बम्पर बोली लगी है। आइए जानते हैं क्रिकेटर के बैट और अन्य सामान पर कितनी बोली लगी।
विराट की जर्सी बिकी 40 लाख रुपए में
विराट कोहली की जर्सी पर सबसे महंगी यानी 40 लाख रुपए की बोली लगी। वहीं उनके ग्लव्स पर भी 28 लाख रुपए की बम्पर बोली लगी है। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बैट 24 लाख रुपए में बिक गया है। इसके अलावा एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बैट पर क्रमशः 13 लाख और 11 लाख रुपए की बोली लगी। इस बीच केएल राहुल ने अपनी जर्सी को भी नीलामी में शामिल किया, जो 11 लाख रुपए में बिकी है।
The spirit of generosity and community is shining bright with KL Rahul and Athiya Shetty's initiative for the Vipla Foundation. Their cricket auction, featuring memorabilia from cricket legends, is a heartwarming effort to support hearing-impaired (1/3) pic.twitter.com/DCXOUnASOX
— KL RAHUL 👑 (@KLRlifeline) August 3, 2024
बुमराह, पंत और सैमसन भी मुहिम से जुड़े
केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी उनका साथ देने मैदान में उतर आए हैं। यही नहीं बल्कि जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन जैसे इंटरनेशनल स्टार भी इस मुहिम का हिस्सा बन गए हैं।
Kohli's Jersey – 40 LAKHS.
Kohli's gloves – 28 LAKHS.
Rohit's bat – 24 LAKHS.
Dhoni's bat – 13 LAKHS.
Dravid's bat – 11 LAKHS.
Rahul's Jersey – 11 LAKHS.In the auction conducted by KL Rahul & Athiya for helping needy children 👌 pic.twitter.com/jnYxmLkD2p
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2024
-
विराट कोहली की जर्सी- 40 लाख रुपए
-
विराट कोहली के ग्लव्स- 28 लाख रुपए
-
रोहित शर्मा का बैट- 24 लाख रुपए
-
महेंद्र सिंह धोनी का बैट-13 लाख रुपए
-
राहुल द्रविड़ का बैट- 11 लाख रुपए
-
केएल राहुल की जर्सी- 11 लाख रुपए
कितनी फंड किया इकट्ठा
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘क्रिकेट फॉर चैरिटी’ ऑक्शन ने कुल 1.93 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया है। खुद राहुल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए खुशी जताई है कि उनका ऑक्शन सफल रहा है और वो खुश हैं कि ये सारा पैसा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा। विपला फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाई गई इस मुहिम के लिए लोग राहुल और आथिया की खूब तारीफ कर रहे हैं।