Advertisment

क्रिकेट फॉर चैरिटी ऑक्शन : लाखों में बिकी विराट की जर्सी, रोहित-धोनी के बैट पर लगी बम्पर बोली, जानें कहां होगा ये पैसा खर्च

Cricket for Charity Auction: लाखों में बिकी विराट की जर्सी, रोहित-धोनी के बैट पर लगी बम्पर बोली, जानें कहां होगा ये पैसा खर्च

author-image
BP Shrivastava
Cricket for Charity Auction

Cricket for Charity Auction: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने हाल ही में 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' ऑक्शन का आयोजन किया। यह ऑक्शन विपला संस्था की मदद के लिए करवाया गया था, जो जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का काम करती है। इस ऑक्शन में कई नामी क्रिकेटरों ने खुद से जुड़ी वस्तुएं दी थीं, जिनमें से विराट कोहली की जर्सी भी एक रही, जो 40 लाख रुपए में बिकी है, वहीं विराट के ग्लव्स पर भी बम्पर बोली लगी है। आइए जानते हैं क्रिकेटर के बैट और अन्य सामान पर कितनी बोली लगी।

Advertisment

publive-image

विराट की जर्सी बिकी 40 लाख रुपए में

विराट कोहली की जर्सी पर सबसे महंगी यानी 40 लाख रुपए की बोली लगी। वहीं उनके ग्लव्स पर भी 28 लाख रुपए की बम्पर बोली लगी है। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बैट 24 लाख रुपए में बिक गया है। इसके अलावा एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बैट पर क्रमशः 13 लाख और 11 लाख रुपए की बोली लगी। इस बीच केएल राहुल ने अपनी जर्सी को भी नीलामी में शामिल किया, जो 11 लाख रुपए में बिकी है।

https://twitter.com/KLRlifeline/status/1819696013537689811

बुमराह, पंत और सैमसन भी मुहिम से जुड़े

केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी उनका साथ देने मैदान में उतर आए हैं। यही नहीं बल्कि जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन जैसे इंटरनेशनल स्टार भी इस मुहिम का हिस्सा बन गए हैं।

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1827008844272423153

  • विराट कोहली की जर्सी- 40 लाख रुपए
  • विराट कोहली के ग्लव्स- 28 लाख रुपए
  • रोहित शर्मा का बैट- 24 लाख रुपए
  • महेंद्र सिंह धोनी का बैट-13 लाख रुपए
  • राहुल द्रविड़ का बैट- 11 लाख रुपए
  • केएल राहुल की जर्सी- 11 लाख रुपए
Advertisment

कितनी फंड किया इकट्ठा

रिपोर्ट्स की मानें तो 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' ऑक्शन ने कुल 1.93 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया है। खुद राहुल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए खुशी जताई है कि उनका ऑक्शन सफल रहा है और वो खुश हैं कि ये सारा पैसा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा। विपला फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाई गई इस मुहिम के लिए लोग राहुल और आथिया की खूब तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंविराट कोहली की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा: बॉलीवुड स्टार शाहरुख और रणवीर को पीछे छोड़ा, थ्रोअर नीरज चोपड़ा निकले हार्दिक से आगे

cricket news विराट कोहली virat kohli KL Rahul क्रिकेट न्यूज Rohit Sharma ms dhoni केएल राहुल स्पोर्ट्स न्यूज रोहित शर्मा kl rahul athiya shetty Cricket for Charity Auction kl rahul vipla foundation kl rahul athiya shetty charity kl rahul auction charity virat kohli jersey40 lakh virat kohli gloves 28 lakh rohit sharma bat 24 lakh rohit sharma bat auction virat kohli jersey auction ms dhoni bat auction ms dhoni bat auction price kl rahul athiya shetty auction news क्रिकेट फॉर चैरिटी ऑक्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें