AB De Villiers: दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि विश्व कप में भारत के लिये चौथे नंबर पर विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं क्योंकि वह मध्यक्रम में हर भूमिका निभाकर पारी के सूत्रधार बन सकते हैं।
‘विराट चौथे नंबर के लिये परफेक्ट हैं’
युवराज सिंह के क्रिकेट से संन्यास के बाद से भारत को चौथे नंबर के लिये सही विकल्प नहीं मिला है। दो महीने बाद भारत में वनडे विश्व कप होना है और इस क्रम को लेकर बहस जारी है।
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिये चौथे नंबर पर कौन उतरेगा। मैंने सुना है कि विराट उतर सकता है। मैं भी इसका समर्थक हूँ।”
उन्होंने कहा, “विराट चौथे नंबर के लिये परफेक्ट हैं। वह पारी का सूत्रधार बन सकते हैं और मध्यक्रम में हर भूमिका निभाने में सक्षम हैं। हमें पता है कि उन्हें तीसरे नंबर पर उतरना पसंद है। उन्होंने अपने सारे रन उसी क्रम पर बनाये हैं लेकिन आखिर में अगर टीम आपसे कोई विशेष भूमिका चाहती है तो आपको उसे निभाना होता है।”
श्री लंका की टीम जीत सकती है खिताब!
कोहली ने चौथे नंबर पर भी 39 पारियों में 1767 रन बनाये हैं। वह हालांकि आखिरी बार चौथे नंबर पर जनवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले थे।
एशिया कप के लिये लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम से बाहर किये जाने से निराश डिविलियर्स ने कहा, “चहल को बाहर किया गया है। चयनकर्ताओं ने संकेत दे दिये हैं कि वे किसे चुनेंगे। मैं इससे निराश हूँ। युजी उम्दा गेंदबाज है और टीम में लेग स्पिन का विकल्प होना ही चाहिए।”
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी जहां पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल से होगा। एशिया कप के लिए कौनसी टीम हकदार है और कौनसी टीम टूर्नामेंट में रुख बदल सकती है, इसको लेकर डिविलियर्स ने कहा, “पाकिस्तान और भारत ऐसी टीम हैं जो खिताब के लिए प्रबल दबेदार दिख रही हैं।
हालांकि, श्री लंका की टीम में भी प्रतिभा है और श्री लंका एशिया कप में इन बड़ी टीमों को टक्कर दे सकती है,” ये कहकर डिविलियर्स ने अपनी बात खत्म की।
ये भी पढ़ें:
chhattisgarh news: बेटे पर जादू-टोना कराने का था शक, पिता ने उठाया ये बड़ा कदम
ab de villiers, virat kohli, yuzvendra chahal, asia cup 2023, yuvraj singh