Advertisment

Kohli-Gambhir Controversy: विराट को मिला टीम का साथ, फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला

1 मई को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया।

author-image
Bansal News
Kohli-Gambhir Controversy: विराट को मिला टीम का साथ, फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला

Kohli-Gambhir Controversy: 1 मई को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोचक रहा। बारिश से प्रभावित लो स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया। मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी।

Advertisment

बता दें कि लखनऊ की पारी के आखिरी कुछ ओवरों में एलएसजी के नवीन-उल-हक और कोहली के बीच बहस देखने को मिली। इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जोरदार बहस हुई। मैदान पर हुई इस घटना के बाद BCCI ने कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया, जिसके तहत कोहली को 1.07 करोड़ और गंभीर को 25 लाख रूपये बीसीसीआई को देने होंगे।

यह भी पढ़ें... Wrestlers Protest: हमारी लड़ाई सरकार से नहीं, पुलिस से झड़प के बाद बोले पहलवान

इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली का साथ दिया है। जहां विराट कोहली को फाईन के रूप में 1.07 करोड़ रूपये देने थे, वहीं RCB ने फैसला किया है कि कोहली की बजाय फ्रेंचाइजी जुर्माना भरेगी।

Advertisment

हम उनकी फीस से जुर्माने में कटौती नहीं करेंगे

क्रिकबज से बात करते हुए आरसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व कप्तान की ओर से फ्रेंचाइजी जुर्माना भरेगी और इसके पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने बताया, "खिलाड़ियों ने टीम के लिए अपने शरीर को दांव पर लगा दिया और हम उसका सम्मान करते हैं और एक संस्कृति के रूप में हम उनके वेतन से जुर्माने में कटौती नहीं करते हैं।"

यह भी पढ़ें... IPL 2023: क्रिकेट के लिए सही नहीं, कोहली-गंभीर विवाद पर बोले हरभजन 

बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू IPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर आ चुकी है। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने 9 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

Advertisment
IPL 2023 RCB vs LSG Kohli-Gambhir Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें