Advertisment

IND vs SL 1st ODI: विराट और रोहित की पारियों की बदौलत टीम इंडिया की विशाल जीत, श्रीलंका को 67 रन से हराया

IND vs SL 1st ODI: विराट और रोहित की पारियों की बदौलत टीम इंडिया की विशाल जीत, श्रीलंका को 67 रन से हराया IND vs SL 1st ODI: Virat and Rohit's innings lead to Team India's huge victory, defeating Sri Lanka by 67 runs

author-image
Bansal News
IND vs SL 1st ODI: विराट और रोहित की पारियों की बदौलत टीम इंडिया की विशाल जीत, श्रीलंका को 67 रन से हराया

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट और रोहित की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने बाजी मार ली है। पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया है। इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

Advertisment

मैच का लेखा जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद अच्छी रही। रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। गिल ने 70 रन की शानदार पारी खेली। वहीं दूसरी ओर गिल के आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि कप्तान रोहित शतक से चूक गए। रोहित ने 67 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्कें शामिल है।

publive-image

कोहली ने ठोका 45 वां शतक

जहां एक तरफ भारत के विकेट समय समय पर गिर रहे थे वहीं कोहली ने एक छोर संभाले रखा और शानदार शतक जड़ दिया है। विराट ने 113 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकलें। बता दें कि श्रीलंका के साथ पहले वनडे में शतक जमाते ही कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 45 शतक हो चुके है। वहीं बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ कोहली का यह नौवां शतक था।

publive-image

कोहली के शानदार शतक और रोहित, गिल की अर्धशतकों के बदौलत टीम इंडिया ने 373 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 306 रन ही बना पाई। श्रीलंका के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे दशुन शनाका ने 108 रन बनाए। वहीं ओपनर निशंका ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नही दिला सके।

Advertisment

उमरान मलिक ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

भारत के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं सिराज को 2 विकेट हासिल हुआ। जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी , पंड्या और चहल को 1-1 विकेट हासिल हुए।

publive-image

सीरीज में की 1-0 की बढ़ोतरी

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे गुरूवार 12 जनवरी को खेला जाएगा।

India vs Sri Lanka ind vs sl india vs sri lanka live streaming ind vs sl live score ind vs ban t20 scorecard 2023 ind vs sl 1st ODI live ind vs sl live ind vs sl live score 1st ODI ind vs sl live score today ind vs sl live update ind vs sl odi 1st ODI ind vs sl score india vs sl india vs sl 1st ODI india vs sl 1st ODI 2023 india vs sri lanka 1st ODI match india vs sri lanka cricket match live sl vs india playing 11 sri lanka vs india live score 2023 sri lanka vs india match score sri lanka vs india score live sri lanka vs india t20
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें