Advertisment

Viral: हॉस्टल में रह रहा लड़का पहुंचा बिन बुलाए शादी में, दूल्हे से मांगी परमिशन, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Viral: हॉस्टल में रह रहा लड़का पहुंचा बिन बुलाए शादी में, दूल्हे से मांगी परमिशन, देखें वीडियो

Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं इस बार एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जो बिन बुलाए शादी में पहुंच जाता है और फिर दूल्हे के साथ एक सेल्फी वीडियो भी बनाता है। वीडियो को दौरान वह दूल्हे से सारी सच्चाई बताता  और खाने की परमिशन मांगता है।

Advertisment

मांगी खाने की परमिशन

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले तो वह एक लड़का दूल्हे के पास आकर बैठ गया और फिर उसने कहा, 'आपकी शादी में हम आए हैं और हमको पता नहीं है कि आपका नाम क्या है और घर कहां हैं। हम हॉस्टल में रहते हैं, हमको भूख लगी थी तो हम आ गए खाना खाने। क्या आपको कोई दिक्कत?' वहीं उसके बाद दूल्हे ने भी बड़े प्यार से कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद लड़के ने ऑन कैमरे में स्वीकार किया कि मैं जब जा रहा था तो देखा कि खाना-पीना चल रहा था तो घुसकर खा लिया। हॉस्टल में बनाए नहीं थे खाना। इसलिए हमने सोचा कि आपको बोल दे।

जिसके बाद दूल्हे को बधाई देते हुए लड़के ने कहा, 'शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं आपको। बस यही बोलना था।' यह सुनकर दूल्हे के चेहरे पर चौड़ी सी मुस्कान थी और बोला- हॉस्टल के बच्चा लोगों के लिए लेते जाना। बता दें कि वीडियो को लोग एक मिसाल के तौर पर ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई स्टूडेंट या हॉस्टल का छात्र शादी में खाने के लिए आया तो उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए।

वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी अविनाश शरण (@AwanishSharan) ने लिखा, 'भगवान आपको आशीर्वाद दे।' देखें वीडियो...ट

Advertisment

Viral Video trending video awanish sharan bhopal wedding clean plate food plate free food Hostel boy hostel boy in wedding jabalpur student mba student punished for eating food to clean food plate in wedding twitter video uninvited wedding video viral on social wedding party plates wedding without invitation बिन बुलाए मेहमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें