Advertisment

viral: स्टंटबाजी पड़ी महंगी, ट्रेन से लटक स्टंट करते वक्त खंभे से टकराकर युवक की मौत

author-image
Bansal News
viral: स्टंटबाजी पड़ी महंगी, ट्रेन से लटक स्टंट करते वक्त खंभे से टकराकर युवक की मौत

viral: आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जो हमे झकझोर कर रख देते है। दरअसल, आज के दौर के युवकों को स्टंटबाजी में काफी रूचि रहती है। यही वजह है कि आप स्टंट करते युवकों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखते होंगे। स्टंटबाजी के चक्कर में तो कई की जान भी चली जाती है, लेकिन वो सुधरने का नाम तक नहीं लेते। अब हाल ही में एक युवक का ट्रेन में स्टंटबाजी करना महंगा पड़ा गया और उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।

Advertisment

जानिए क्या हुआ

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन के गेट से लटककर स्टंट कर रहा है और उस दौरान रील बना रहा है। तभी उसका बैलेंस बिगड़ता है और ट्रैक के पास लगे पोल से वो टकरा जाता है। ट्रेन से गिरकर अगर कोई खंभे से टकरा जाए तो उसकी मौत तय हो जाती है और यही हुआ। थोड़ी देर बाद पुलिस को उस शख्स का शव बरामद हुआ। युवक की उम्र करीब 25 साल है। देखें वीडियो...

 (सावधान - विजुअल आपको परेशान कर सकते है।)

https://twitter.com/ShramitChd/status/1580122663707504640?s=20&t=seJDWUlie1vh1bjk7FLpjQ

जानकारी के मुताबिक,  घटना 6 अक्टूबर को पंजाब के लुधियाना के चावा रेलवे स्टेशन के पास हुई है जहां मालवा एक्सप्रेस लुधियाना से अंबाला जा रही थी। पुलिस को 6 अक्टूबर की शाम युवकी की लाश मिली थी। उसके पास से कोई भी आईडी या मोबाइल फोन नहीं मिला जिस वजह से इसकी पहचान नहीं की जा सकी। पहचान न होंने के कारण पुलिस ने शख्स का अंतिम संस्कार करवा दिया।

Advertisment
viral news Punjab Viral News in Hindi Ludhiana viral content Chava Railway station dangerous stunts Reel and Social Media Fame दिल्ली इंस्टाग्राम रील
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें