/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/h-uig.jpg)
VIRAL: तेलंगाना की राजनीति भी कमाल है। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि तेलंगाना की एक क्षेत्रीय पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) है। जिसके पार्टी के नेता प्रचार में कुछ नया करने की कोशिश कर रहे है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) एक राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च कर सकते हैं। तो वहीं इस पार्टी का नाम भी बदले जाने की संभावना है। हालांकि राष्ट्रीय पार्टी के लॉन्च से पहले टीआरएस नेता बेहद अनोखा प्रयोग करते नजर आए है और वो है लोगों के बीच प्रचार के दौरान शराब और जिंदा मुर्गी बाटने है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीआरएस नेता श्रीहरि जनता को शराब की बोतलें और जिंदा मुर्गी बांटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और पार्टी नेता के टी रामाराव के कटआउट के बगल में खड़े दिखाई दे रहे है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक,समारोह के आयोजन में शराब के करीब 200 क्वार्टर और 200 मुर्गी बांटी गईं है। देखें वीडियो...
https://twitter.com/ANI/status/1577238714920894464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1577238714920894464%7Ctwgr%5E45ffbc4cf1c79202c95bc1fc37b049564b1bc1cf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-watch-video-trs-leader-distributes-liquor-live-chicken-ahead-of-kcr-national-party-launch-7175694.html
बता दें कि पांच अक्टूबर यानि दशहरे के दिन तेलंगाना भवन में टीआरएस की आम बैठक आयोजित है। बताया जा रहे है कि पार्टी भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं की घोषणा कर सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें