Advertisment

VIRAL: प्रचार का अनोखा तरीका, टीआरएस नेताओं का शराब और जिंदा मुर्गी बाटने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

author-image
Bansal news
VIRAL: प्रचार का अनोखा तरीका, टीआरएस नेताओं का शराब और जिंदा मुर्गी बाटने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

VIRAL: तेलंगाना की राजनीति भी कमाल है। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि तेलंगाना की एक क्षेत्रीय पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) है। जिसके पार्टी के नेता प्रचार में कुछ नया करने की कोशिश कर रहे है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) एक राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च कर सकते हैं। तो वहीं इस पार्टी का नाम भी बदले जाने की संभावना है। हालांकि राष्ट्रीय पार्टी के लॉन्च से पहले टीआरएस नेता बेहद अनोखा प्रयोग करते नजर आए है और वो है लोगों के बीच प्रचार के दौरान शराब और जिंदा मुर्गी बाटने है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीआरएस नेता श्रीहरि जनता को शराब की बोतलें और जिंदा मुर्गी बांटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और पार्टी नेता के टी रामाराव के कटआउट के बगल में खड़े दिखाई दे रहे है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक,समारोह के आयोजन में शराब के करीब 200 क्वार्टर और 200 मुर्गी बांटी गईं है। देखें वीडियो...

https://twitter.com/ANI/status/1577238714920894464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1577238714920894464%7Ctwgr%5E45ffbc4cf1c79202c95bc1fc37b049564b1bc1cf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-watch-video-trs-leader-distributes-liquor-live-chicken-ahead-of-kcr-national-party-launch-7175694.html

बता दें कि पांच अक्टूबर यानि दशहरे के दिन तेलंगाना भवन में टीआरएस की आम बैठक आयोजित है। बताया जा रहे है कि पार्टी भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं की घोषणा कर सकती है।

Advertisment
National News In Hindi india news in hindi TRS चंद्रशेखर राव Chandrasekhar Rao Rajnala Srihari T Rama Rao Telangana Rashtra Samithi टी रामाराव तेलंगाना राष्ट्र समिति राजनाला श्रीहरि
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें