Advertisment

वेनेजुएला की नेता मचाडो ने ट्रंप को दिया अपना नोबेल शांति प्राइज

वेनेजुएला की नेता मचाडो ने ट्रंप को अपने 2025 नोबेल शांति पुरस्कार के मेडल को प्रतीकात्मक रूप से सौंपा, सम्मान में और समर्थन हासिल करने की कोशिश में।

author-image
Sourabh Pal

वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान मचाडो ने दावा किया कि उन्होंने अपना नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल राष्ट्रपति ट्रंप को सौंपा है। उनके अनुसार, यह मेडल ट्रंप द्वारा ‘वेनेजुएला की आजादी के लिए दिए गए विशेष योगदान’ के सम्मान में दिया गया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या ट्रंप ने मेडल स्वीकार किया, तो मचाडो ने सीधा जवाब देने के बजाय इसे एक ‘प्रतीकात्मक और ऐतिहासिक क्षण’ बताया। हालांकि, व्हाइट हाउस के सूत्रों और CNN की रिपोर्ट के अनुसार, मचाडो वह मेडल वहीं छोड़ गई हैं और फिलहाल वह राष्ट्रपति ट्रंप के पास ही है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें