वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल,गिलास के ऊपर गिलास,180 KM/H की स्पीट में भी नहीं छलका एक बूंद पानी...#VandeBharatSleeper#IndianRailways#MakeInIndia#VandeBharat#NewIndia#SpeedTest#TechInnovationpic.twitter.com/zjpkJZrQYN
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 31, 2025
देश की सबसे तेज़ और आधुनिक स्लीपर ट्रेन… वंदे भारत स्लीपर ने ट्रायल रन में इतिहास रच दिया है... 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, और वो भी बिना झटकों के... तेज स्पीड के बावजूद ट्रेन के अंदर कंपन न के बराबर रहा, जो इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी को साबित करता है.... ट्रेन में वॉटर टेस्ट किया गया... वीडियो में देखा जा सकता है...ट्रेन में रखा गिलास हिला तक नहीं... 16 कोच वाली इस ट्रेन में AC फर्स्ट, सेकंड और थर्ड क्लास स्लीपर की सुविधा होगी... 1100 यात्रियों तक की क्षमता होगी... ऑटोमैटिक डोर, टच-फ्री टॉयलेट, वाइफाइ.. USB चार्जिंग और कवच सेफ्टी सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं इसे खास बनाती हैं... रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया... वैष्णव ने लिखा कि रेल सुरक्षा आयुक्त ने वंदे भारत स्लीपर का परीक्षण किया... कोटा–नागदा सेक्शन में यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी... वाटर टेस्ट ने इस नई पीढ़ी की ट्रेन की तकनीकी खूबियों को दिखाया....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें