Advertisment

मंदिर की खिड़की से घुसे चोर, हाथ जोड़े.. फिर की 16 लाख की चोरी! Live Video

उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र स्थित नजरपुर के प्राचीन आशापुरी मां भवानी मंदिर में देर रात करीब 16 लाख रुपये की चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मंदिर की खिड़की तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया और माता का छत्र, नथनी व करीब 4 किलो चांदी के आभूषण पार कर दिए।

author-image
Sourabh Pal

"उज्जैन में आस्था पर एक बड़ी चोट लगी है, जहाँ चोरों ने भगवान के घर को ही निशाना बना लिया। मामला घट्टिया क्षेत्र के नजरपुर स्थित प्राचीन आशापुरी मां भवानी मंदिर का है, जहाँ देर रात चोरों ने खिड़की तोड़कर करीब 16 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। लेकिन इस घटना का सबसे हैरान करने वाला पहलू CCTV में कैद हुआ है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरी करने से पहले चोर ने माता रानी के सामने बकायदा हाथ जोड़े, और उसके बाद निडर होकर माता का छत्र, नथनी और करीब 4 किलो चांदी के गहने समेट ले गया।"
"मंदिर में बेखौफ घूम रहे इन चोरों ने जूतों समेत गर्भ गृह में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया, जबकि उसके साथी बाहर निगरानी कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर डॉग स्क्वायड और साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि आस्था के इन गुनहगारों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।"

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें