Advertisment

ट्रंप ने फिर दी धमकी! ईरान से कारोबार किया तो देना पड़ेगा 25% टैरिफ

ट्रंप ने चेतावनी दी! ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अमेरिका 25% टैरिफ लगाएगा। चीन, रूस, ब्राजील और तुर्की को इसका सीधा असर होगा।

author-image
Sourabh Pal

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अब सिर्फ कूटनीतिक बयानबाजी तक सीमित नहीं रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को आर्थिक रूप से घेरने के लिए एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि जो भी देश ईरान के साथ कारोबार करेगा, उस पर अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब ईरान में पिछले दो हफ्तों से ज्यादा समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ट्रंप का यह कदम ईरान पर दबाव बढ़ाने के साथ वैश्विक व्यापार और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर भी असर डाल सकता है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें