जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही धनुष-कृति की 'तेरे इश्क़ में' ! वाराणसी गंगा आरती में पहुंचे स्टार्स#TereIshqMein#Dhanush#KritiSanon#Bollywood#Varanasi#GangaAarti#NewMovie#MoviePromotion#AdvanceBookingpic.twitter.com/bRASihbMsR
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 27, 2025
धनुष और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म 'तेरे इश्क़ में' रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है, जहां ट्रेलर में धनुष के दिलजले आशिक वाले इंटेंस किरदार को फैंस ने खूब सराहा है, वहीं फिल्म के गानों ने भी चार्ट्स पर अपनी जगह बना ली है। यही वजह है कि एडवांस बुकिंग में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, और इस क्रेज को और बढ़ाने के लिए, हाल ही में कृति सेनन और धनुष वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने सिगरा मॉल में फैंस से मुलाकात की और विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया, जो दिखाता है कि बॉलीवुड सितारों के लिए भी बनारस कितनी पसंदीदा जगह बन चुकी है।
फिल्म रिलीज़ से पहले अपनी कामयाबी के लिए गंगा का आशीर्वाद लेने का यह कदम फैंस के बीच एक पॉजिटिव मैसेज दे रहा है, और अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उतना ही कमाल कर पाती है, जितना प्रमोशन में कर रही है।वही धानुश ने कहा कि आनंद और वह बिना बनारस के कोई फिल्म बनाने का सोच भी नहीं सकते
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें